/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/bYme998krS0yTrH8Ro3v.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज मियां ने घोषणा की कि बरेली में हर जरूरतमंद व्यक्ति को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट दी जाएगी। इसकी शुरुआत आज से की गई, जिसका उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करना है। यह मुहिम राष्ट्रीय अध्यक्ष आली जनाब जमाल सिद्दीकी साहब और प्रदेश अध्यक्ष बासित अली जी के नेतृत्व में पूरे देश में चलाई जा रही है। इस पहल के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को ईद के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘सौगात-ए-मोदी’ किट प्रदान की जा रही है।
किट में सभी आवश्यक वस्तुएं मौजूद
परवेज मियां ने बताया कि किट में जरूरतमंदों के लिए आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं, जिससे वे ईद की खुशियां अच्छे से मना सकें।जिला उपाध्यक्ष उमर कादरी ने इस अवसर पर कहा कि उनके दादा हाजी रियासत कादरी वर्ष 1974 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं, जब यह जनसंघ के रूप में थी। उन्होंने इस मुहिम को समाज सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
मुस्लिम समाज ने किया पीएम मोदी का शुक्रिया अदा
कार्यक्रम के दौरान परवेज मियां और उमर कादरी ने जरूरतमंद लोगों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और इस पहल को सराहा। इस कार्यक्रम में समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी, उर्दू अकादमी के सदस्य इस्लाम सुल्तानी, शावेज रईस, आतिफ शमसी, इमरान खान, अकरम पठान, तोहिद अहमद, डॉक्टर नबी रजा, याकूब जैदी, मगन जैदी, मोहम्मद आसिम, मैसर अली, शाहरुख, जावेद अंसारी, शानू अंसारी, मोहम्मद जब्बार, हबीब, अजीम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us