/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/Nuzv8lz0wI0rnrBFx0iE.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के नैनीताल रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को एसबीआई की ओर से सोलर पैनल, फर्नीचर, कंप्यूटर आदि उपकरण दिए गए। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसबीआई लखनऊ के चीफ जनरल मैनेजर दीपक कुमार डे ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर दिया, इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया और उन्हें स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट किए। छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
एसबीआई दुनिया की टॉप 20 बैंकों में शामिल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक कुमार डे ने कहा कि इस विद्यालय को अपग्रेड करने में सहयोग करने पर बहुत गर्व हो रहा है। देश की स्टेट बैंक दुनिया में टॉप 20 की लिस्ट में शामिल है। उसके ग्राहकों की संख्या 51 करोड़ के आसपास है। कार्यक्रम में छात्राओं ने होली गीत शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रबंधक दिनेश मलिक, विशिष्ट अतिथि लखनऊ मंडल के सहायक जनरल मैनेजर अनिल कुमार, सुमन बक्शी (असिस्टेंट जनरल मैनेजर बरेली मंडल) राजीव अग्रवाल, हृदेश राजवंशी, डॉ. अनिल गर्ग, जगदीश मलिक, रामकिशोर आदि उपस्थित रहे।