/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/f5gC1yzdcFTszeFiiFoB.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां को आम जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा संगठन के साथ ही सरकार के मंत्रियों ने भी कमान संभाल ली है। एक दिन पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बरेली आकर सरकार की उपलब्धियां को गिना गए थे। वहीं दूसरे दिन सरकार की उपलब्धियां को बताने के लिए लगाए गए। मेले में उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री एवं बरेली के प्रभारी जेपीएस राठौर पहुंचे। उन्होंने स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम हाल में केंद्र और राज्य सरकार की योजना के लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया।
योगी सरकार के प्रयासों से उद्योग और कानून व्यवस्था को मिला बढ़ावा
इस मौके पर प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने से लेकर कानून व्यवस्था, सौर ऊर्जा, पूंजी निवेश, बिजली उत्पादन, खेती करने वाले किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस काम किए हैं। जेपीएस राठौर ने कहा कि भारत को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर करने का लक्ष्य हासिल करने के दिशा में योगी सरकार आगे बढ़ रही है। कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह बनाकर आप निर्भर बनाने की दिशा में काम चल रहा है।
8 साल में सरकार ने वह उपलब्धि हासिल की है, जो कांग्रेस और विपक्ष की सरकार 70 साल में नहीं कर पाई। ऑडिटोरियम हॉल में क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, महापौर उमेश गौतम समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। इनके अलावा डीएम रविंद्र कुमार एसपी अनुराग आर्य समेत जिला और तहसील स्तरीय अधिकारी भी ऑडिटोरियम हॉल में उपस्थित थे।
विभिन्न स्थानों को देखकर खुश हुए प्रभारी मंत्री
सीएम योगी की उपलब्धियां बताने के लिए आयोजित मेले में 150, से ज्यादा स्टॉल ऑडिटोरियम हॉल में लगाए गए हैं। विभिन्न स्टालों पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंक लोन, पूंजी निवेश, कानून और व्यवस्था, सौर ऊर्जा, स्मार्ट सिटी, समेत तमाम जानकारियां आम जनता को मौखिक और लिखित रूप से प्रचार सामग्री के माध्यम से दी जा रही है। स्टालों का भ्रमण स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने भी किया। स्टालों की व्यवस्था देखकर प्रभारी मंत्री बहुत खुश हुए। उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की भी तारीफ की।