/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/Nza4QRsON0APaQ8zdIpm.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
नई सड़कों के निर्माण से पहले जो प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, उसमें सुरक्षा के उपाय भी शामिल किए जाएंगे, इसके साथ ही ब्लैक स्पाट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता और पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह की उपस्थिति में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कमिश्नरी सभागार में हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जाने पर चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि मंडल में 128 ब्लैक स्पाट्स हैं, जिनमें 106 सुधारात्मक कार्य हुए हैं। अन्य जनपदों की अपेक्षा बदायूं में दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है, इस पर कार्यदायी संस्थाओं ने बताया कि बदायूं में उसावां रोड पर भी सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं। बिसौली रोड पर 6 ब्लैक स्पॉट्स हैं, यह सबसे व्यस्त रोड है और दुर्घटनाएं भी अधिक होती हैं।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि नई सड़कों की डीपीआर में सुरक्षा की दृष्टि से मानकों को शामिल किया जाए। इस बताया गया कि सभी चिह्नित ब्लैक स्पाट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना एसपी सिटी से मिलकर बनाई जा रही है।
मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को निर्देश दिए कि लिंक रोडों पर भी सुरक्षात्मक उपाय किए जाए, इन्हें पहले ही एस्टिमेट में शामिल करें। अगले तीन महीनों में ब्लैक स्पाट्स खत्म करने का काम कराया जाए। इसके अलावा बीसलपुर चौराहे से हरूननगला रोड और कैंट में सेंट मारिया रोड पर भी कार्य कराने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में चारों जनपद के एआरटीओ सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बगैर हेलमेट न दिया जाए पेट्रोल
बैठक में निर्देश दिए गए कि पेट्रोल पंपों पर तब तक पेट्रोल नहीं दिया जाए, जब तक दोपहिया सवार हेलमेट न लगाए हो। इस नियम का पूरी तरह पालन कराने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि लोगों की मृत्यु के बाद नहीं पहले से सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जाएं। यह काम एआरटीओ और पुलिस के माध्यम से कराए जाएं और प्रयास करें कि ब्लैक स्पॉट्स बनने ही ना पाए।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: हनीट्रैप गैंग की सदस्य मुन्नी गिरफ्तार, नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो, लूट लिए थे जेवर