/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/4bWIcvxzWwj8puBhCFPW.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति और जिला गंगा समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार हुई। जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान जैव चिकित्सा प्रबंधन के के संबध में मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि की ओर से बताया गया कि गत माह तक 12 हेल्थ केयर फैसिलिटीस का निरीक्षण किया गया। उसमें उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह अस्पतालों का निरीक्षण किया जाये। अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में चिन्हित छोटे-बड़े नालों की ग्रुपिंग करें। उसके बाद एस0टी0पी0 का प्रस्ताव 10-15 दिन में शासन को प्रेषित कर दिया जायेगा। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड को निर्देश दिये कि इफको एवं अन्य औद्योगिक इकाइयों का पानी बिना उपचारित किये बाहर प्रवाहित न किया जाये। इफको के डिस्चार्ज को पूर्णतः शोधित न किये जाने के सम्बध में नोटिस प्रेषित किया जाये।
लीगेसी वेस्ट निस्तारण हेतु प्लांट की क्षमता बढ़ाने के निर्देश
डीएम ने बाकरगंज में एकत्र लीगेसी वेस्ट के निस्तरण हेतु प्लांट की क्षमता बढ़ाकर एक साथ कई एजेंसियों को कार्य सौंपते हुए उसका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश नगर निगम को दिये। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि वर्ष-2025 वृक्षारोपण के लक्ष्यों के दृष्टिगत समस्त विभागों को आवंटित किये गये हैं। वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष स्थल चयन की कार्यवाही करते हुये कार्ययोजना 11 अप्रैल तक प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को प्रेषित की जाए। जिन विभागों की वर्ष-2024 की जीवितता प्रतिशतता मानक से कम है। ऐसे विभाग सूखे पौधों के स्थान पर नये पौधे लगाएं।
जिला गंगा समिति की बैठक में डीएम को अवगत कराया गया कि 13 अप्रैल को रामगंगा चौबारी घाट पर दिव्य एवं भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। समस्त सदस्यों व अन्य अधिकारीगण व मीडिया प्रतिनिधियों से प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण/शहरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, पर्यावरण अभियंता नगर निगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)