Advertisment

सेमीखेडा चीनी मिल घोटाला: कंप्यूटर अधिकारी की रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल

देवरनियां की सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा में रिश्वतखोरी और धमकी का मामला सामने आया है। मिल के कंप्यूटर अधिकारी कुमार मनीष पर आरोप है कि उन्होंने तौल लिपिक सुरेंद्र पाल से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी और मना करने पर जूतों से मारने की धमकी दी।

author-image
Sudhakar Shukla
sugar mill
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली।देवरनियां की सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा में रिश्वतखोरी और धमकी का मामला सामने आया है। मिल के कंप्यूटर अधिकारी कुमार मनीष पर आरोप है कि उन्होंने तौल लिपिक सुरेंद्र पाल से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी और मना करने पर जूतों से मारने की धमकी दी। इस संबंध में डीएम से शिकायत की गई है।

रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: वायरल ऑडियो ने खोली पोल

बरेली जिले की सेमीखेडा चीनी मिल, जो मशीनरी में लगातार खराबी के कारण चर्चा में रहती है, अब एक विवादित ऑडियो क्लिप की वजह से सुर्खियों में है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव परेवा निवासी तौल लिपिक सुरेंद्र पाल (पुत्र ईश्वरी प्रसाद) ने आरोप लगाया है कि कंप्यूटर अधिकारी कुमार मनीष ने उन्हें सेंटर पर काम पर भेजने के बदले पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। सुरेंद्र पाल के इनकार करने पर, अधिकारी ने कथित रूप से उन्हें जूतों से मारने की धमकी दी और बाद में नौकरी से हटा दिया। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, और वायरल ऑडियो क्लिप के चलते प्रशासनिक कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
Advertisment

आरोपों को गलत बताते हुए कंप्यूटर अधिकारी ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, कंप्यूटर अधिकारी कुमार मनीष ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि तौल लिपिक सुरेंद्र पाल पर बिना पर्ची के एडवांस गन्ना तौलने का आरोप था, इसी को लेकर उन्होंने उसे डांटा था।
“तौल लिपिक के आरोप बेबुनियाद हैं। वायरल ऑडियो में आवाज मेरी नहीं है। सुरेंद्र पाल ने बिना पर्ची के एडवांस गन्ना तौला था। कार्रवाई से बचने के लिए वह मुझ पर झूठे आरोप लगा रहा है।”
Advertisment

कुमार मनीष, कंप्यूटर अधिकारी, किसान सहकारी चीनी मिल, सेमीखेडा
Advertisment
Advertisment