/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/whatsapp-image-2025-08-24-07-46-05.jpeg)
बरेली में नाथ कॉरीडोर के विस्तार पर चर्चा करते हुए सीडीओ देवयानी
मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता में विकास विभाग के निर्माण कार्यों के प्रगति जानने के लिए समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। उसमें सीडीओ ने बरेली में बनने वाले नाथ कॉरीडोर के विस्तारीकरण पर चर्चा की। सीडीओ का कहना था कि बरेली में विकास से संबंधित कामों में शीघ्र प्रगति लाई जाए। किसी भी प्रोजेक्ट को बहुत दिनों तक लटकाया न जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों से सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को समयान्तर्गत कार्यों को लक्ष्यों के सापेक्ष पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो।
शिव मंदिरों का होगा सुंदरीकरण, विश्व मानचित्र पर दिखेंगे पर्यटन स्थल
सीडीओ देवयानी ने कहा कि बरेली के सात नाथ मंदिरों का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। उनके सुंदरीकरण का प्रस्ताव विचाराधीन है। इस तरफ पर्यटन विभाग को ज्यादा ध्यान देना होगा। सीडीओ ने नाथ कॉरिडोर के अन्तर्गत आने वाले कार्यों में जैसे- पशुपति नाथ मंदिर, थोपेश्वर नाथ मंदिर, वनखण्डी नाथ मंदिर के तेजी से विकास पर जोर दिया। उन्होंने बिथरी चैनपुर में भीठानाथ मंदिर के विकास का प्रस्ताव बनाने की बात कही। साथ ही राही मोटल का उच्चीकरण एवं विस्तारीकरण, नवाबगंज में भगवान शिव मंदिर का सुंदरीकरण और विकास से सम्बंधित प्रगति समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने पर्यटन विभाग के अधिकारी को प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुए कार्यों को पूर्ण करने सम्बन्धी कार्यवाही के निर्देश दिए।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण में तेजी लाएं : सीडीओ
सीडीओ ने कहा कि बरेली विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। इसमें तेजी लाए जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा ड्रग वेयर हाउस, वृहद गौ संरक्षण केन्द्र दासपुर एवं वीरपुर, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अकादमिक भवनों के निर्माण के अलावा तहसील आंवला में पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक सहित अन्य निर्माण कार्यों के प्रगति समीक्षा हुई। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से समय से निर्माण कार्यों को पूर्ण करने निर्देश दिए। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, पर्यटन अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।