/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/XKZgzoECzvu71l1AxRRW.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति और महिला मंडल बरेली की ओर से चलाए जा रहे छबील सेवा अभियान का मंगलवार को छठे दिन समापन हो गया।
प्रतिदिन छबील लगाई जा रही
मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि भीषण गर्मी में प्यासे राहगीरों, स्कूली बच्चों और आमजन के लिए प्रतिदिन छबील लगाई जा रही थी। संचालन रवि छाबड़ा ने किया। सेवा कार्य में मंदिर अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, सचिव रवि छाबड़ा, दीपक साहनी, विराज छाबड़ा, राकेश कुमार का सहयोग रहा।
Advertisment