/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/5bpjffxfm5yInp0UiavJ.jpg)
SOURCE : AI
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली स्थित आर्य समाज अनाथालय के आवासीय गुरुकुल से मंगलवार देर रात सात बच्चे भाग गए। अनाथालय के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें बुधवार को पूरे दिन तलाश करते रहे। जब बच्चे नहीं मिले तो प्रधान ने शाम को कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। देर शाम पांच बच्चे मिल गए, लेकिन दो अभी लापता है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में स्थित आर्य समाज अनाथालय में विवाद थम नहीं रहा है। अब वहां के गुरुकुल में पढ़ने वाले सात बच्चे लापता हो गए, जिसका पता लगने पर खलबली मच गई। गुरुकुल के प्रधान ओमकार आर्य के अनुसार मंगलवार रात को पढ़ाई करने और खाना खाने के बाद सभी बच्चे अपने कक्ष में चले गए। बुधवार सुबह गुरुकुल के आचार्य सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य बच्चों के कमरे में गए तो पता चला कि सात बच्चे नहीं है।
कोतवाली क्षेत्र का मामला, प्रधान ने दर्ज कराई गुमशुदगी
इन बच्चों को गुरुकुल परिसर में तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद गुरुकुल के कर्मचारियों के साथ बच्चों को रोडवेज बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर तलाशा गा, लेकिन बच्चे नहीं मिले। परिजनों से बात की तो पता चला कि बच्चे अपने घरों पर भी नहीं पहुंचे। दिनभर तलाश करने के बाद बुधवार शाम को प्रधान ओमकार आर्य ने कोतवाली में तहरीर देकर बच्चों को गुमशुदगी दर्ज कराई।
गुरुकुल के मेन गेट पर गार्ड न सीसीटीवी कैमरा
आर्य समाज गुरुकुल में पढ़ने वाले सात छात्रों के भागने से बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है। अन्नायालय में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन मेन गेट पर एक भी कैमरा नहीं है। सुरक्षा गार्ड भी नहीं है। गुरुकुल के स्टाफ में एक वार्डन और एक खाना बनाने वाली के अलावा भी स्टाफ है। बताते हैं कि पहले प्रधान अनाथालय में नहीं रहते थे, लेकिन कुछ दिनों से वहीं रहने लगे हैं। गुरुकुल से बच्चों के गायब होने पर प्रधान ओमकार आर्य ने चुप्पी साथ रखी है।
देर शाम दो बच्चे बदायूं और तीन शाहजहांपुर में मिले
कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने के बताया कि बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र के गांव निरंजन नगला निकासी बहोरन लाल के बेटे ओम और शिव मिल गए। देर शाम शाहजहांपुर के भी तीन बच्चे मिल गए। कोतवाली पुलिस गुरुकुल कर्मचारियों के साथ बदायूं और शाहजहांपुर से बच्चों को ले आई। मगर शेष बच्चों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
युवक का फोन लूटने
गुरुकुल से ये बच्चे हुए लापता
शाहजहांपुर जिले के गांव बिलंदपुर गद्दीपुर थाना सिंधौली निवासी विशेष कुमार का बेटा दक्ष कुमार, शाहजहांपुर के ही महरैया मुर्गी फॉर्म के पास रहने वाले अशोक कुमार के दो बेटे चंद्रशेखर और चंद्रसेन के अलावा महरैया गांव के ही राजीव कुमार के दो बेटे निशित और निखिल गुरुकुल में पढ़ते हैं। इनके अलावा बदायूं जिले के निरंजन नगला निवासी बहोरनलाल के दो बेटे ओम और शिव भी वहीं पढ़ते हैं। इनमें ओम, शिव, दक्ष कुमार, निखिल, चंद्रशेखर मिल गए। चंद्रसेन और निशित अभी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।