/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/YPLUBeRfy7K3KGkC8GAQ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना में मायके आई 45 वर्षीय शबाना ने फंदा लगाकर जान दे दी। वह पति के दूसरी शादी करने से आहत थी। परिजनों का आरोप है कि शबाना का पति उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में थी। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला के भांजे अमान ने बताया कि शबाना की शादी 2012 में परतापुर निवासी मोहम्मद यासीन के साथ हुई थी। शादी के बाद शबाना कैंसर से ग्रस्त हो गई, इस कारण वह मां नहीं बन सकी। इसी बात को लेकर पति यासीन का व्यवहार बदल गया और वह आए दिन शबाना के साथ मारपीट करने लगा। कुछ महीने पहले पति यासीन ने दूसरी शादी कर ली, जिससे शबाना पूरी तरह से टूट गई।
डिप्रेशन में आकर उठाया कदम
पति की दूसरी शादी के बाद शबाना अपने मायके बानखाना में रहने लगी थी। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी और बेहद परेशान दिख रही थी। बृहस्पतिवार को उसने अपने घर में कुंडे के सहारे दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। जब परिवार के लोगों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट में पति पर लगाए गंभीर आरोप
घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शबाना ने अपने पति और ससुरालवालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शबाना के परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मेरी मय्यत पर भी मत आने देना ससुरालवालों को
शबाना ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उसका जो भी सामान है वह उसकी तीनों बहनों को दे दिया जाए, इस पर उसके शौहर का कोई हक नहीं हैं। शौहर, उसकी दूसरी पत्नी और ससुराल वालों ने उसे काफी प्रताड़ित किया है। अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। यही लोग उसकी मौत के जिम्मेदार हैं। लिखा कि उसकी मय्यत पर इन लोगों का न आने दिया जाए।