/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/krdQX70afOtG3J1NsAJH.jpg)
पत्नी से विवाद के बाद युवक ने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। मृतक के भाई का आरोप है कि भाभी भाई पर बहुत अधिक शक करती थीं। भाई को फोन कर उनकी लोकेशन चेक करती थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।
कांट थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी पूर्वी निवासी रवि प्रजापति की शादी डेढ़ साल पूर्व चौक कोतवाली क्षेत्र के बड़ी बिसरात निवासी कंचन के साथ हुई थी। शादी के एक माह बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगा था। आए दिन दोनों के बीच किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था। परिवार वालों ने रवि को रहने के लिए दूसरा मकान दे दिया था। इसके बावजूद दोनों का विवाद कम नहीं हुआ।
शुक्रवार रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद रवि कमरे में गया और फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि रवि की पत्नी उस पर शक करती थी। रवि काम से बाहर निकलता तो उसकी पत्नी कुछ देर में फोन कर उसकी लोकेशन पूछती थी।
वीडियो काॅल करके भी देखती थी। पत्नी की इन आदतों से रवि बहुत परेशान हो गया था। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
कलह से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
निगोही क्षेत्र के पतराजपुर गांव में शुक्रवार की शाम पारिवारिक कलह से परेशान झब्बू लाल के 35 वर्षीय पुत्र नन्हे उर्फ कल्लू ने एक बाग में पेड़ से गले में गमछे का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नन्हे की शुक्रवार शाम शाम घर के सदस्यों से किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद वह बिना खाना खाए ही घर से चला गया। रातभर तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार को सुबह गांव के कुछ लोगों ने पश्चिम दिशा में पूर्व प्रधान के बाग के एक पेड़ में उसे फंदे पर लटका देखा तो घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नन्हे चार भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था।