Advertisment

Bareilly News: शाहजहांपुर एफएसडीए टीम का बरेली की दूध फैक्ट्री में छापा, नमूने लिए

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार को एफएसडीए शाहजहांपुर की टीम ने बरेली की एक दूध फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान घी, दूध और पनीर के पांच नमूने लिए गए। मिलावट करने के शक में मौके पर मिला देशी घी सीज कर दिया गया।

author-image
Sanjay Shrivastav
fsda2

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर मंगलवार को एफएसडीए शाहजहांपुर की टीम ने बरेली की एक दूध फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान घी, दूध और पनीर के पांच नमूने लिए गए। मिलावट करने के शक में मौके पर मिला देशी घी सीज कर दिया गया। छापेमारी से पहले बरेली एफएसडीए के अधिकारियों को कोई जानकारी दी गई थी। 

मुख्यालय को मिली थी दूध फैक्ट्री में मिलावट की गोपनीय सूचना

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के लखनऊ स्थित मुख्यालय को बरेली स्थित दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद विनिर्माण इकाई में बनने वाले देशी घी, पनीर और दूध में मिलावट किए जाने सूचना मिली थी। इसमें बरेली एफएसडीए की मिलीभगत होने की आशंका जताई गई थी। इस पर शाहजहांपुर के सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय चन्द्र शेखर मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर बरेली स्थित दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद विनिर्माण इकाई में छापा मारने के निर्देश दिए गए।

छापेमारी के दौरान टीम ने दूध, पनीर और घी के नमूने लिए 

मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार 20 मई को शाहजहांपुर के सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय चन्द्र शेखर मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बरेली स्थित दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद विनिर्माण इकाई में छापा मारा। इस दौरान पांच नमूने लिए गए, जिनमें देशी घी एवं पनीर के दो-दो नमूने और दूध का 01 नमूना लिया गया। अधिकारियों के अनुसार सभी नमूने जांच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। 

मिलावट के शक में मौके पर मिला घी टीम ने किया सीज

सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय शाहजहांपुर चन्द्र शेखर मिश्रा के अनुसार मिलावट के शक में मौके पर संग्रहित घी को सीज करने के बाद खाद्य कारोबारकर्ता दीपेन्द्र कुमार की अभिरक्षा में दे दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जायेगी। माना जा रहा है कि छापा पूरी तरह गोपनीय था। इसीलिए बरेली मंडल मुख्यालय की टीम के किसी अधिकारी को शामिल नहीं किया गया था। 

Advertisment
Advertisment