/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/ajeetd-6ebc91b6.jpg)
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम मंगलवार की दोपहर जारी कर दिया है। इसमें तिलहर के मोहल्ला मौजमपुर निवासी रमेश कुमार शर्मा के पुत्र अजीत शर्मा ने जिला टॉप करते हुए प्रदेश की सूची में छठा स्थान पाया है। अजीत पीसीएस और प्रवक्ता की तैयारी कर रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री करने वाले रमेश व गृहणी पुष्पा के पुत्र अजीत ने 327.325 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने एसएस लॉ कॉलेज में परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने पर उन्होंने प्रदेश में टॉपकर अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को परखा है। अजीत ने बताया कि वह पीसीएस की तैयारी के लिए पूरी मेहतन से लगे हैं। कुछ ऐसे पद होते हैं, जिसमें बीएड की आवश्यकता होती है। इसलिए उन्होंने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि पूरे मन और लगन से काम करने पर कामयाबी अवश्य मिलती है। परिस्थितियों जैसी भी रहें। उसकी परवाह नहीं करते हुए कार्य करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। अजीत के एक भाई इंग्लैंड में हैं।
यूनिवर्सिटी काउंसलिंग सेंटर बनाकर अलाउंटमेंट पत्र जारी करती
जीएफ और एसएस कॉलेज में बीएड की सौ-सौ सीटें हैं। इसमें आधी सेल्फ फाइनेंस व आधी एडेड की है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाते हैं। एसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आरके आजाद ने बताया कि यूनिवर्सिटी काउंसलिंग सेंटर बनाकर अलाउंटमेंट पत्र जारी करती है। उसी के आधार पर छात्र पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे।