/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/GkK2cVQk5bvwdZG2dICI.jpg)
अल्हागंज थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर पिडरिया में रिश्ते के भतीजे ने 72 वर्षीय चाचा कल्याण उर्फ कल्लू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह अपने साथी के साथ शराब के नशे में आया था। गाली देने का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दे दिया।
खेतीबाड़ी करने वाले कल्याण के रिश्ते के भतीजे जयवीर और उसका दोस्त विजेंद्र उर्फ नन्हे शराब के नशे में आए थे। दोनों शराब के नशे में लोगाें से गाली-गलौज कर रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे कल्याण उर्फ कल्लू के दरवाजे पर जाकर गाली देने लगे।
गांव के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया
उन्होंने मकान के गेट पर आकर गाली देने का विरोध किया तो जयवीर ने चाकू लेकर हमलावर हो गए। चाकू का वार कर कल्लू की हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी को उसके हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ अजय राय ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि गाली देने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते चाकू मारा गया है। आरोपियाें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।