/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/W7M2MdfzfWGNNrajgq3B.jpg)
पाकिस्तान से वीजा पर बरेली के शाहदाना चौराहे के पास रोहली टोला में मायके आईं शहनाज के वतन वापसी की अड़चन दूर हो गई है। बरेली के अधिकारियों ने लिखापढ़ी की तो पाकिस्तान उच्चायोग ने उनका आपातकालीन वीजा बना दिया है। फिलहाल परिवार व खुफिया अमले की टीम के साथ शहनाज दिल्ली चली गई हैं, जल्दी ही वह अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान रवाना हो जाएंगी।
शाहदाना चौराहे के पास रोहली टोला निवासी सलीम के घर बृहस्पतिवार सुबह से भीड़ लगी रही। स्थानीय लोगों के अलावा बारादरी पुलिस व खुफिया अमले की टीम यहां पहुंची तो मीडिया कर्मी भी जुट गए। लोगों का कौतुहल सलीम की बहन शहनाज को लेकर था। दिन भर पूछताछ का दौर चला। शाम चार बजे खुफिया अमले की टीम शहनाज को साथ में दिल्ली ले गई। शहनाज के साथ उनके भाई व मायके के एक-दो लोग और गए हैं।
उन्हें अभी दिल्ली में ही ठहराया जाएगा
शहनाज अपना बैग व सामान भी ले गई हैं जो वह साथ लेकर आई थीं। बताया जा रहा है कि उन्हें अभी दिल्ली में ही ठहराया जाएगा। चूंकि उनका वीजा व पासपोर्ट बरेली आने के दौरान ट्रेन में चोरी हो गया था। उन्हें छह मई को वापसी के लिए भी पासपोर्ट वीजा की जरूरत थी जो बन नहीं पा रहा था। अब सरकार के नए फरमान से उन्हें तत्काल भेजा जा रहा है। इसके लिए बरेली एसएसपी व संबंधित विभागों के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कई स्तर पर जांच कराकर रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को भेज दी। रात में पासपोर्ट की बाधा दूर हो गई।
एसएसपी अनुराग आर्य ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान उच्चायोग ने फिलहाल शहनाज का आपातकालीन पासपोर्ट बना दिया है। अब वह भारत से एग्जिट परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगी। इस पर एफआरआरओ लखनऊ की ओर से अनुमति प्रदान की जाएगी। फिर शहनाज को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us