/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/02nG3wsGSZjleholnnAL.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित प्रसाद टॉकीज के पास न्यू शमा रेस्टोरेंट में सामूहिक रोज़ा इफ्तार का भव्य आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस वर्ष भी इस इफ्तार में सभी धर्मों के लोगों ने एक ही दस्तरखान पर बैठकर भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर पाशा निज़ामी ने रमज़ान की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए भाईचारे और सौहार्द के लिए विशेष दुआएं कीं। कार्यक्रम में शमा एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक शदाबुल हक और अध्यक्ष मोहम्मद फैज़ी हक को समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र पाशा मियां द्वारा प्रदान किया गया।
सामूहिक रोज़ा इफ्तार में सभी धर्मों के लोगों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का मोहमद कासिम ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें सैय्यद नाज़िर अली उर्फ़ चाँद, वसी अहमद वारसी, डॉ. कदीर अहमद, हाजी अनीस इंजीनियर, एडवोकेट शाहिद खान, हाजी अकरम निज़ामी, इमतियाज़ कुरैशी, शानू, पत्रकार अशोक गुप्ता, राजेश सक्सेना, डब्बू गुप्ता, एनुल हक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
भाईचारे और आपसी प्रेम को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन को सभी ने सराहा और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की कामना की।