/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/6d5BIB4cpQxKjbrsetIQ.jpg)
बरेली। यूपी के बरेली में बिथरी चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक फार्मासिस्ट की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जिसने पूरे अस्पताल को शर्मिंदा कर दिया। फार्मासिस्ट ने शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल में हंगामा किया फिर अपने कपड़े उताकर नग्न हो गया, इससे स्टाफ और मरीजों में अफरातफरी मच गई। यह सब ड्रामा उसने रिश्वत मांगने का ऑडियो वारयल होने पर किया।
इसे भी पढ़ें-कर्मचारी की लाश मिलने पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के स्टॉफ में हड़कंप
फार्मासिस्ट ने हंगामा करते हुए सबके सामने उतारे कपड़े
वायरल वीडियो छह फरवरी का बताया जा रहा है। जिसमें फार्मासिस्ट नशे में धुत है और गालीगलौज कर रहा है। वह इतने नशे में है कि स्टाफ के कुछ लोग उससे हंगामा करने का कारण पूछते हैं तो वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है। इसके बाद वह अपने कपड़े उतार देता है और नग्न अवस्था में अस्पताल में लुढ़क जाता है। यह नजारा देख महिला स्टाफ और मरीज शर्मिदा हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर बरेलवी उलमा की तीखी प्रतिक्रिया, जाने पूरा मामला
सर्टिफिकेट के एवज में मांगी पांच हजार रिश्वत
सीएचसी में ट्रेनिंग करने आने वाले मेडिकल के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सीएचसी की ओर से सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। यही सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में उसने एक छात्र से पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। छात्र ने उसकी कॉल रिकॉर्ड कर अधिकारियों से शिकायत कर दी। इस पर वह बौखला गया और शराब के नशे में सीएचसी पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
इसे भी पढ़ें-परसाखेड़ा में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मारपीट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पहले भी लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप
इस फार्मासिस्ट पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। बिथरी सीएचसी में तैनाती के दौरान इसने दवाएं बेच दी थीं, तब अधिकारियों ने इसे बिथरी से हटाकर फरीदपुर सीएचसी भेज दिया था मगर वहां भी इसने वसूली का खेल जारी रखा। फरीदपुर में भी गंभीर आरोपों में घिरने के बाद यह किसी तरह साठगांठ करके फिर वापस बिथरी सीएचसी आ गया।
सी एचसी बिथरी चैनपुर के स्टाफ का शराब पीने का वीडियो वायरल होने की जानकारी मुझे नहीं है। मैंने वीडियो देखा भी नहीं है। इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। - उत्तरा शर्मा, सीएचसी अधीक्षक बिथरी चैनपुर सीएचसी