Advertisment

शर्मनाक : फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े सपा पार्षद ... महानगर अध्यक्ष के हैं सगे भाई

समाजवादी पार्टी के स्वालेनगर पार्षद अलीम खां सुल्तानी अपने घर में फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। उनको पॉवर कारपोरेशन ने 65 लाख का रिकवरी नोटिस भेजा है

author-image
Sudhakar Shukla
स्वालेनगर स्थित अपने घर में फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी में पकड़े गए सपा पार्षद अलीम खां सुल्तानी

स्वालेनगर स्थित अपने घर में फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी में पकड़े गए सपा पार्षद अलीम खां सुल्तानी

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के सगे भाई और पार्टी के स्वालेनगर से पार्षद अलीम खां सुल्तानी अपने घर फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सपा पार्षद के अलावा पॉवर कारपोरेशन की 17 टीमों ने अधीक्षण अभियंता शहर और अधीक्षण अभियंता ग्रामीण की अगुवाई में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन छापेमारी की। उसमें 676 कनेक्शन चेक किए गए। उसमें 110 बिजली चोरी के मामले सामने आए। सपा पार्षद समेत समस्त बिजली चोरों को 65 लाख रुपए के जुर्माने का नोटिस भेजा गया है। सपा पार्षद की बिजली चोरी खुलने से पार्टी के एक खेमे में हड़कंप मच गया है। बीच-बचाव का रास्ता तलाशा जाने लगा है। 

आईएमसी मुखिया मौलाना तौकीर रजा खां और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के जेल जाने के बाद पॉवर कारपोरेशन, बीडीए, नगर निगम समेत प्रशासन के विभिन्न विभाग तेजी से सक्रिय हो चुके हैं। बीच में समाजवादी पार्टी ने मौलाना तौकीर प्रकरण में निर्दोषों की गिरफ्तारी न करने को लेकर पार्टी जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के नेतृत्व में प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन दिया था। प्रशासन ने सपा नेताओं की बातों को ध्यान से सुनकर उस पर अमल करने का वादा भी किया था। उसके बाद पॉवर कारपोरेशन ने 17 टीमों का गठन करके शहर और देहात में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। 

इन इलाकों में चला बिजली चोरी पर छापामार अभियान 

पॉवर कारपोरेशन ने बरेली शहर के अंतर्गत अधीक्षण अभियंता नगर की अगुवाई मे चोरी बहुल्य क्षेत्र स्वालेनगर, बानखाना, केलाबाग, लीचीबाग, जगतपुर, एजाजनगर गौटिया, चकमहमूद, कुतुबखाना, शहदाना, नवादा शेखान, मटकी चौकी, घोसियानी मस्जिद, एसबी, कटरा मार्केट जैसे संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली चोरी की सघन जांच की। इसमें स्वालेनगर क्षेत्र में सपा पार्षद अलीम खां सुल्तानी के घर फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी पाई गई। पार्षद अलीम खां सुल्तानी सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के सगे भाई हैं। सपा पार्षद के विरुद्ध बिजली चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। देहात क्षेत्र में नकटिया, नवाबगंज, आंवला, बहेड़ी में भी बिजली चोरों के घर पॉवर कारपोरेशन की टीम ने छापेमारी की। 17 टीमों ने कुल 676 घरों में बिजली आपूर्ति चेक की। उसमें सपा पार्षद समेत 110 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। केबिल कनेक्शन काटकर बिजली चोरों पर धारा 135 और 138 बी के तहत विजीलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बिजली चोरों पर कुल 65 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। समस्त बिजली चोरों को जुर्माना अदा करने के लिए नोटिस भेजे गए हैं।  

बिजली चोरी के बारे में मुख्य अभियंता बरेली क्षेत्र ज्ञान प्रकाश की जानकारी
बिजली चोरी के बारे में मुख्य अभियंता बरेली क्षेत्र ज्ञान प्रकाश की जानकारी
Advertisment

बिजली चोरी में पकड़े गए सपा पार्षद अलीम खां सुल्तानी
बिजली चोरी में पकड़े गए सपा पार्षद अलीम खां सुल्तानी

छापामार अभियान चलाने वाली टीम में राजवीर सिंह, रामलाल, नितिन कुमार, अंकित गंगवार, सत्येंद्र कुमार चौहान, विश्वास कुमार, ओमप्रकाश सिंह, चमन प्रकाश, मीटर अनुभाग से सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता के साथ एक इंस्पेक्टर और सात सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि प्रवर्तन दल की मौजूदगी में आगे भी बिजली चोरी के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा। आने वाले दिनों में उन इलाकों में बिजली चोरी का अभियान और तेज किया जाएगा, जिन इलाकें में लंबे समय से कटिया डालकर या फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी की जा रही है। 

सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी
सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी
Advertisment
Advertisment