Advertisment

शारदा का जलस्तर बढ़ा, नदी रास्तों और पैंटून पुल से आवागमन थमा

पूरनपुर में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सोमवार को नदी के रास्तों और पैंटून पुल से आवागमन ठप हो गया। सुबह नदी के रास्तों से बाइक चालक दो फुट से अधिक पानी से होकर निकले।

author-image
Sudhakar Shukla
sharda ri
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बरेली, वाईबीए संवाददाता

Advertisment

पूरनपुर की शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सोमवार को नदी के रास्तों और पैंटून पुल से आवागमन ठप हो गया। सुबह नदी के रास्तों से बाइक चालक दो फुट से अधिक पानी से होकर निकले। इस दौरान कुछ वाहन कीचड़ में फंस भी गए। दोपहर बाद वाहनों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया।

तहसील क्षेत्र के शारदा पार के गांवों में आवागमन के लिए हर साल शारदा नदी पर पैंटून पुल बनाया जाता है। बाढ़ की आशंका पर 15 जून को इसे हटा दिया जाता है। इसके बाद नदी में पानी कम होने पर 15 अक्तूबर को पुन: बनाकर आवागमन शुरू कराया जाता है।

दो फुट तक पानी बहने लगा

Advertisment

इस बार नदी में दो धारों पर ही पैंटून पुल बनाया गया, तीसरी धार पर पुल नहीं बनाया जा सका। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण रविवार रात शारदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी में जिस स्थान पर तीसरा पैंटून पुल बनाया जाता था, वहां पर पानी का तेज बहाव शुरू हो गया। करीब दो फुट तक पानी बहने लगा।

सोमवार तड़के हुई झमाझम बारिश से नदी के दोनों ओर रास्ते खराब हो गए। बाइक चालक दो फुट से अधिक पानी से होकर गुजरे, इस दौरान कई वाहन कीचड़ में फंस भी गए। सुबह नदी का जलस्तर कुछ कम हुआ मगर दोपहर को फिर बढ़ गया और रास्ते खराब हो गए। दिन में दो बजे के बाद वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया। ऐसे में वाहन चालकों को शारदा नदी पार के गांवों में जाने के लिए 30 की जगह 130 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी।

Advertisment
Advertisment