/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/LVrx0B8qeMNifoFO7SXh.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट शास्त्री नगर द्वारा आज रामलीला ग्राउंड, हार्टमैन इंटर कॉलेज के निकट एक महत्वपूर्ण अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों में अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति सतर्कता और सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर प्रभाग के वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक प्रमोद डागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने अग्नि सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता का संदेश दिया।
घरेलू आग से निपटने की तकनीक पर जागरूकता, विशेषज्ञों ने किया लाइव डेमो
कार्यक्रम के दौरान सहायक उप नियंत्रक प्रमोद डागर, स्टाफ ऑफिसर टू फायर हरीश भल्ला, आईसीओ कमलजीत सिंह तथा संजीव धुस्सा द्वारा स्काउट के छात्रों एवं क्षेत्रीय नागरिकों को आग की विभिन्न प्रकार की स्थितियों एवं उन्हें नियंत्रित करने के सुरक्षित उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने आग बुझाने की विभिन्न तकनीकों, उपकरणों के सही उपयोग तथा प्राथमिक सुरक्षा उपायों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया। विशेष रूप से घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों को न केवल बताया गया, बल्कि प्रदर्शन के माध्यम से उसे समझाया भी गया, जिससे उपस्थित लोग जागरूक और आत्मनिर्भर बन सकें।
इस महत्वपूर्ण अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में पोस्ट वार्डन साबिर हसन खान, डिप्टी पोस्ट वार्डन पवन कॉलरा, नीतू द्विवेदी, बिनु गोस्वामी, डिप्टी पोस्ट वार्डन सर्वेश कुमार मौर्य, सेक्टर वार्डन संजय विसरिया, पूनम गौतम, जितेंद्र कुमार, विजय कुमार सक्सेना, मोहम्मद अलीम, राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं अनिल बाबू सहित अन्य सेक्टर वार्डनगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहभागिता निभाई और उपस्थित जनसमूह को जागरूकता के प्रति प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें-सिविल सेवकोें के कार्यो की चुनौतियों के बारे में बताया