/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/6PrKMEJuTelM7YApJd40.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
पुलिस की सुस्ती के चलते बरेली में चोर-लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। घर का सामान खरीदने श्यामगंज बाजार गई महिला से तीन ठगों ने सोने का मंगलसूत्र एवं कुंडल उतरवा लिए और लेकर फरार हो गए। ठगी का अहसास होने पर महिला युवकों को काफी देर तलाशती रही, लेकिन नहीं मिले। पीड़ित महिला ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई दी है।
सौफुटा रोड एमईएस कॉलोनी की रहने वाली है पीड़ित महिला
पीड़ित जावित्री देवी पत्नी महेश चन्द्र सौफुटा रोड स्थित एमईएस कॉलोनी की रहने वाली हैं। जावित्री के मुताबिक 24 मई को वह घरेलू सामान लेने श्यामगंज मार्केट गई थीं। शाम लगभग 07 बजे अपने घर लौटने के लिए जावित्री देवी ने किराए पर टेंपो किया। तभी उनके पास दो-तीन अनजान युवक पहुंचे। उन्होंने अपनी उल्टी-सीधी बातों में उलझाकर जावित्री का पर्स ले लिया।
ठगों ने चोरी का भय दिखाकर जेवर उतरवाकर पसै में रखवाए और गायब कर दिए
इससे जावित्री देवी काफी देर तक उनके पीछे-पीछे घूमती रही। तभी उनमें से एक युवक ने चोरी होने का भय दिखाकर जावित्री के जेवर एक मंगलसूत्र और कानों के कुण्डल उतरवाकर पर्स में रखवा लिए और उसे लेकर चलने लगे। तभी जावित्री ने उन युवकों रोका और अपना पर्स वापस ले लिया। इसी बीच तीनों युवक वहां से भाग गये। जावित्री ने जब अपना पर्स खोला तो उसमे से जेवर गायब थे।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की
जावित्री के अनुसार वह काफी देर तक तीनों युवकों को तलाशती रहीं, लेकिन वे कहीं नजर नहीं आए। इस पर जावित्री ने अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद श्यामगंज चौकी जाकर तहरीर दे दी। जावित्री के मुताबिक उनके कुन्डल और मंगलसूत्र सोने के थे, जिनकी कीमत लगभग 02 लाख 25 हजार रुपये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।