Advertisment

शहनाज समेत 34 पाक नागरिकों को 48 घंटे में छोड़ना होगा भारत

जिले में अनाधिकृत रूप से रह रहे पाकिस्तानियों पर सरकार के नए पैतरे से संकट आ गया है। जिले में इस समय 34 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। हालांकि शॉर्ट टाइम वीजा के आधार पर रह रही शहनाज को 48 घंटे में पाकिस्तान वापस जाना होगा।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
भारत- पाकिस्तान

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

पहलगाम की घटना के बाद भारत सरकार ने कई कड़े फैसले लिए हैं। जिले में अनाधिकृत रूप से रह रहे पाकिस्तानियों पर सरकार के नए पैतरे से संकट आ गया है। जिले में इस समय 34 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। हालांकि शॉर्ट टाइम वीजा के आधार पर रह रही शहनाज को 48 घंटे में पाकिस्तान वापस जाना होगा।

इनमें से एक अनाधिकृत रूप से भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को घर वापसी कराना भी है। सरकार के फैसले का असर बरेली जिले में भी होगा। विभागीय सूत्रों की माने तो बरेली जिले में इस समय 34 पाकिस्तानी नागरिक किसी न किसी वजह से रह रहे हैं। अमर उजाला ने पड़ताल की तो पता चला कि इनमें से 33 पाकिस्तानी नागरिकों का लॉन्ग टाइम वीजा है, जबकि शहनाज नाम की महिला कराची से बरेली अपने मायके शॉर्ट टाइम वीजा पर आई है। सूत्र बताते हैं कि सरकार के फैसले से शहनाज को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ना होगा, बाकी लोगों के बारे में स्थिति बाद में स्पष्ट होगी।

ट्रेन में चोरी हो गया था पर्स 

 पाकिस्तान  में दिल्ली मेंशन नॉर्थ रोड निवासी शहनाज बेगम का मायका बारादरी थाना क्षेत्र में है। पिछले दिनों शहनाज  मां को देखने पंजाब मेल के जरिए बरेली आने को ट्रेन में सवार हुई। रामपुर के पास सुबह के वक्त उन्हें नींद आ गई और रास्ते में पहले उनका पर्स चोरी हो गया। शहनाज ने इसकी शिकायत बरेली जीआरपी थाने में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पर्स में उनका वीजा पासपोर्ट के अलावा पाकिस्तान का एक सिम और पहचान पत्र की अलावा कुछ नकदी थी। जीआरपी ने मामला दर्ज कर विवेचना रामपुर ट्रांसफर कर दी।  

 bareilly news | bareilly updates 

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment