Advertisment

"तू राजा की छोरी मैं डमरू वाला" भजन पर झूमे श्रद्धालु, पढ़े पूरी खबर यंग भारत पर

स्थानीय हरमिलाप शिव शक्ति मन्दिर, जनकपुरी, बरेली में चल रही शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस का आयोजन भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

author-image
Shivang Saraswat
Shiv Mahapuran Katha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

स्थानीय हरमिलाप शिव शक्ति मन्दिर, जनकपुरी, बरेली में चल रही शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस का आयोजन भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। आचार्य मधुर कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान कहा कि सूत जी कह रहे हैं – सखियों, तुम्हारे दिल में भोले बाबा के प्रति बहुत प्रेम है। भोले बाबा की कथा सुनने से मानव का जन्म सफल हो जाता है।

शिव-पार्वती विवाह की भव्यता

आज के दिवस शिव-पार्वती विवाह धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान भगवान शंकर के भजनों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। आचार्य शास्त्री ने अपनी सुमधुर वाणी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या के दौरान भक्तगण भक्ति रस में डूब गए और "तू राजा की छोरी मैं डमरू वाला", "फूलों में और कलियों में बाहर आ गई", "देख गोरी तेरी बारात आ गई" जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।

भजन गायक व महिला मंडल का सहयोग

कार्यक्रम के सफल संचालन में भजन गायक जगदीश भाटिया का विशेष योगदान रहा। साथ ही महिला मंडल की प्रमुख सदस्याओं – भावना सेठी, कृष्णा नागपाल, मनीषा आहूजा, सिम्मी आनंद, रुचि मल्होत्रा, तनु साहनी, पूनम अरोड़ा और रचना आनंद ने पूरे आयोजन को भव्य बनाने में अपना सहयोग दिया।

भक्तों में उमड़ा उत्साह

इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से भाग लिया और भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर भजनों और कथा का आनंद लिया। श्री शिव महापुराण कथा के इस दिव्य आयोजन ने समस्त भक्तों के हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment