Advertisment

बड़ा बाग हनुमान मंदिर के रास्ते में  चिकन कॉर्नर खुलने से शिवसेना भड़की, डीएम को ज्ञापन

दो दिन पहले बड़ा बाग में हनुमान मंदिर बाली रोड पर एक A3 फ्रेंड्स  चिकन रेस्टोरेंट खुलने के बाद उसका उद्घाटन हुआ। उससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को चिकन की बदबू का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
Sudhakar Shukla
Shiv Sena enraged
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

दो दिन पहले बड़ा बाग में हनुमान मंदिर बाली रोड पर एक A3 फ्रेंड्स  चिकन रेस्टोरेंट खुलने के बाद उसका उद्घाटन हुआ। उससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को चिकन की बदबू का सामना करना पड़ रहा है। हनुमान मंदिर सनातन हिंदुओं की पौराणिक आस्था का केंद्र है। यहां बड़ी संख्या में भक्ता का आना-जाना लगा रहता है। मंदिर मार्ग पर चिकन की दुकान खोलने से शिवसेना भड़क गई है। शिव सैनिकों ने इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। उसमें चिकन की दुकान दुकान बंद करने की मांग की गई है।

हनुमान मंदिर के मार्ग में A3 फ्रेंड्स नाम का चिकन कॉर्नर खुलने से भक्तों में आक्रोश

शिवसेना की तरफ से डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बड़ा बाग हनुमान मंदिर से 300 मीटर की दूरी पर A3 रेस्टोरेंट मे चिकन के साथ दारू भी परोसी जाएगी। श्रद्धालुओं का वहां से निकलना मुश्किल होगा। चिकन की हड्डियां कुत्ते खाएंगे। वह सड़क फैलेगी।  आम जनमानस को कुत्तों के हमले का सामना करना पड़ेगा। आए दिन दुर्घटना हो सकती है। शिवसेनिकों ने कहा कि बड़ा बाग  हनुमान मंदिर सनातन हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। आगे चलकर भक्तों के आने जाने पर भी रोक लगा सकती है। हिंदू आबादी वाले क्षेत्र में रेस्टोरेंटों का खोलना कहीं न कहीं हिंदू भावना को प्रभावित करता है।  
इससे भक्तों में आक्रोश है। 

चिकन रेस्टोरेंट के बगल में हाई स्कूल 

शिवसेना ने कहा कि चिकन रेस्टोरेंट के बगल में विद्यासागर पब्लिक स्कूल भी है। जिसमें सैकड़ो बच्चे अध्यनरत है।  चिकन रेस्टोरेंट खुलने से बच्चों का भविष्य अंधकार में हो सकता है। 

Advertisment

शहर के त्रिवटीनाथ मंदिर के बगल में तीन चिकन कॉर्नर कॉर्नर खुले हुए हैं । एक राम जानकी मंदिर जनकपुरी के बगल में हैं।यह हिंदू जनमानस की आस्था से खिलवाड़ है।शिवसेनिकों ने कहा कि कि  रेस्टोरेंट को तत्काल प्रभाव से बंद कर हिंदू आस्था से खिलवाड़ न करें। अन्यथा शिवसेना उग्र आंदोलन के लिए बाध्य है। उसके बाद की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में दीपक सिंह, संजय चंद्रा, विकास कुमार, हिमांशु रस्तोगी, संजय चंद्रा, संजू सिंह, शिवम सक्सेना, राजेश सक्सेना, सुधा शर्मा, रेखा रस्तोगी, जोत कौर, राकेश यादव, संजय चंद्रा शामिल थे।

यह भी पढ़ें-सच्चे और निष्ठावान देशभक्त थे स्वतंत्रता सेनानी शान्ति शरण

Bareilly Breaking News
Advertisment
Advertisment