/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/05d-2025-07-06-08-30-00.jpg)
नाथनगरी के दो स्वागत द्वारों पर सावन शुरू होने से पहले ही भगवान शिव की मूर्तियां लगाई गईं हैं। डमरू व त्रिशूल से द्वार सजाए गए हैं। आने-जाने वाले लोगों को शहर में प्रवेश करने से पहले ही भगवान शिव की भक्ति का अहसास होगा और दर्शन होंगे।
शनिवार को प्रतिमाएं स्थापित कराईं गईं
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने रामपुर रोड स्थित झुमका तिराहे के महंत अवैधनाथ द्वार और इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के निकट अलखनाथ द्वार का निर्माण कराया है। दोनों द्वारों पर शनिवार को प्रतिमाएं स्थापित कराईं गईं। यही द्वार आने वाले दिनों में शहर के लिए एक नई पहचान बनेंगे।
बदायूं रोड पर तपेश्वरनाथ और डोहरा रोड पर बनखंडी नाथ द्वार बनकर तैयार हैं। फिनिशिंग का काम चल रहा है। मूर्तियों के साथ त्रिशूल और डमरू लगाने के लिए अभी आधार भी तैयार होना है। बरेली विकास प्राधिकरण इसे तेजी के साथ करा रहा है। बीडीए के मुख्य अभियंता एपीएन सिंह ने कार्यदायी संस्था को द्वारों के निर्माण को जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए हैं। संजाने संवारने के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।