/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/TLn58XT0z0WzaRx4FhRn.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। सरायखाम से लेकर गुलज़ार रोड़ तक सीवरलाइन बिछाने के लिये सड़क की खुदाई कुछ महीने पहले की गई थी। मगर, अभी तक यह सड़क खुदी पड़ी है। इसकी वजह से रोजाना धूल उड़ती है। दुकानदारों और रहागीरों का सांस लेना दूभर है।
उबड़-खाबड़ सड़कों पर वाहन पलटने का खतरा, प्रशासन बेखबर
आजमनगर डलावघर के सरायखाम गेट के पास जर्जर हालत के सड़क गड्डो में आए दिन राहगीर गिरकर चुटैल होते हैं। सराय खाम के अंदर वाली सड़क पर पत्थर बजरी डाल दी गई लेकिन सड़क नही बनी। वहीं कुतुबखाना से बॉसमण्डी जाने वाली सड़क सराय खाम के दूसरे गेट गोल्ड स्टार कलेक्शन के सामने भी सीवरलाइन के लिये खुदी थी। मुख्य सड़क उबड़ खाबड़ होने से वाहन पलट रहे हैं । वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चुटैल होते हैं। धूल गर्दा से दुकानदारों को सांस लेना भी मुश्किल है। डस्ट अधिक होने के कारण दुकानदारो का समान भी खराब होता है। दूकानदारी पर भी असर पड़ता है।
क्या कहते हैं दुकानदार
व्यापारी नावेद बेग ने बताया कि सराय खाम की समस्या को 2 माह से ज़्यादा समय बीत चुका है। यह सड़क वार्ड 20 में आती है। ,त्यौहार के सीजन में सड़क ठीक न होने से व्यापार ठप पड़ा है। धूल के कारण ग्राहक रुक नही रहा है। मिठाई दुकानदार शाहबाज़ खान का कहना है कि धूल के कारण मिठाइयां खराब हो रही हैं । वही पान वाले मोहम्मद नबी दूकानदारी को लेकर परेशान हैं। इनका कहना है कि त्यौहार का मौका है। जब व्यापार ही न होगा तो त्यौहार कैसे मनाएंगे। व्यापारी धर्मेन्द्र ने कहा कि दुकानों में धूल के कारण गन्दगी हो रही है। ग्राहक दुकान पर रुक ही नही पा रहा है।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी से दुकानदारों ने मुलाक़ात की और अपना दर्द बयां किया। पम्मी खां वारसी ने नगर निगम प्रशासन से खुदी पड़ी सड़क निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि धूल के कारण लोग दिक्कत हो रही है। सड़क निर्माण कार्य जल्द कराया जाए।