/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/HN9pEVSHvhU4W4bfxTD3.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मारवाड़ी युवा मंच नाथ नगरी शाखा बरेली और राजस्थानी माहेश्वरी सेवा समिति की ओर से 27 अप्रैल को श्री कृष्ण मुरारी काबरा मारवाड़ीगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने लोगों से रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने की अपील की। राजस्थानी माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष रामदयाल मोहता ने बताया कि रक्तदान 18 से 60 वर्ष तक के स्वस्थ व्यक्ति कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों का हीमोग्लोबिन स्तर 12.5 या ऊपर है उन्ही का रक्त लिया जाता है। शिविर में हीमोग्लोबिन जांच के बाद ही रक्त लिया जाता है।
डाक्टर से परामर्श करके ही रक्तदान करें
खाली पेट रक्तदान न करें। रक्तदान के पश्चात तुरंत न तो कोई वाहन चलाए न ही ज्यादा स्ट्रेस लें। रक्तदान के पश्चात जूस या अन्य स्वास्थ्यवर्धक तरल पेय अवश्य पिएं। आप 3 व्यक्तियों को जीवन दान दे सकते है , इसलिए रक्त दान अवश्य करें। सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाए,स्वयं के साथ साथ अपने परिवार ,संबंधी , मित्रो को भी रक्त दान हेतु साथ लाए। यदि आप डायबिटिक हैं तो रक्तदान से पूर्व शिविर में उपस्थित डाक्टर से परामर्श करके ही रक्तदान करें। इंसुलिन लेने वाले व्यक्ति का रक्त नही लिया जाता।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us