/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/dws-2025-08-02-06-39-42.jpg)
श्रीराम मूर्ति कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शुक्रवार सुबह 12वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं तृतीय यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट आरंभ हुआ। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सलाहकार सुभाष मेहरा ने फीता काट कर और बरेली टेबल टेनिस संघ के सचिव दीपेंद्र कमथान, मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय व देश के पहले रैकेट कंट्रोलर अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमित सिंह, टूर्नामेंट डायरेक्टर एनके लाहिरी, टूर्नामेंट के डिप्टी रैफरी पीके जैन, जूनियर नेशनल टीम के कोच पराग अग्रवाल और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डा. प्रभाकर गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद पहले दिन सब जूनियर ब्वायज (अंडर 15), सब जूनियर गर्ल्स (अंडर 15), यूथ ब्वायज (अंडर 19), जूनियर ब्वायज (अंडर 17), जूनियर बालिका (अंडर 17) और मेन्स की स्पर्धाएं आरंभ हुईं।
श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सलाहकार सुभाष मेहरा ने खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों, डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन बरेली के पदाधिकारियों का स्वागत किया और टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भी संदेश दिया। डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन बरेली के सेक्रेटरी दीपेंद्र कमथान ने सभी का स्वागत किया और टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन बरेली के तत्वाधान और उ.प्र. टेबल टेनिस एसोसिएशन के निर्देशन में आयोजित और स्टेग ग्लोबल द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में ब्वायज और गर्ल्स वर्ग में 12 कैटेगरी में मुकाबले होंगे।
तीन दिन में 400 खिलाड़ी 10 टेबल पर 650 सौ मैचों में जोर आजमाइश करेंगे। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता और सेमीफाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों को कैश प्राइज में 75 हजार रुपये जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए सभी खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। उद्घाटन समारोह के अंत में टूर्नामेंट के कंवीनर डा.सोवन मोहंती ने उद्घाटन समारोह में सभी अतिथियों का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के सेक्रेटरी श्याम कुमार, वाइस प्रिंसिपल डा.ऋतु सिंह, प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डा.अनुज कुमार, फार्मेसी विभाग के डीन डा.अमित कुमार शर्मा, चीफ प्रॉक्टर डा.विवेक यादव, टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के सदस्य और अन्य फैकेल्टी मेंबर्स भी मौजूद थे।
सब-जूनियर बालक (अंडर 15)
प्री-क्वार्टर फाइनल: केशव खंडेलवाल (आगरा) ने वंश गुप्ता (ग़ाज़ियाबाद) को 11-5 से हराया। 11-8.11-8 से, मनित भट्ट (जीबीएन) ने रुद्र मिश्रा (ग़ाज़ियाबाद) को 11-5, 11-5, 11-1 से, आर्यन श्रीवास्तव (जीबीएन) ने अथर्व शर्मा (प्रयाग) को 11-6, 11-3, 4-11, 11-9 से, लक्ष्य कुमार (लखनऊ) ने अनयराज वर्मा (इटावा) को 11-4, 11-5 से हराया। 12-10, अर्नव थापा (ग़ाज़ियाबाद) ने अर्पित (लखनऊ) को 11-3, 11-4, 11-9 से, शौर्य गोयल (लखनऊ) ने प्रत्यक्ष पटेल (प्रयाग) को 11-9, 11-9, 9-11, 11-2 से, प्रकुल कुमार (जीबीएन) ने विक्रम दुबे (ग़ाज़ियाबाद) को 6-11, 9-11, 11-7 से हराया। 11-7, 11-9 से आशुतोष गुप्ता (केएनपी) ने सार्थक सिंह (ग़ाज़ियाबाद) को 11-8, 11-5, 11-9 से हराया।
सब-जूनियर लड़कियां (अंडर 15)
प्री क्वार्टर फाइनल: साक्षी तिवारी (लखनऊ) ने पहल गुप्ता (आगरा) को 11-6, 9-11, 11-8, 7-1, 11-9 से हराया, अंकिशा मिश्रा (आगरा) ने इनाया फातिमा (आगरा) को 11-7, 7-11, 7-11, 11-9, 11-6 से हराया, अंशिका गुप्ता (प्रयाग) ने श्रेया को हराया। (ग़ाज़ियाबाद) ने 11-2, 11-6, 8-11, 13-11 से, अक्षिता (ग़ाज़ियाबाद) ने प्रेक्षा तिवारी (केएनपी) को 11-4, 11-8, 11-9 से, अनोखी केशरी (वीएनएस) ने अमाया सिंह (लखनऊ) को 11-2 से हराया। 11-3, 11-4 से, अवनीत कौर (जीजेडबी) ने रिद्धि त्रिपाठी (प्रयाग) को 11-6, 11-1, 11-8 से, शालिनी देवी (प्रयाग) ने वर्तिका सिंह (लखनऊ) को 11-6, 11-2, 11-6 से, स्वस्ति चंद्रा (लखनऊ) ने नम्या शर्मा (जीबीएन) को 11-2, 11-6 से हराया। 11-6,
युवा बालक (अंडर 19)
तृतीय राउंड: आर्यन कुमार (प्रयाग) ने वेद यादव (आगरा) को 7-11, 11-7, 11-9, 11-6 से हराया, चित्रांश शाक्य (केएनपी) ने युवान पांडे (जीबीएन) को 6-11, 5-11, 11-5, 11-8, 11-6 से हराया, अंकित पाल (प्रयाग) ने शौर्य गोयल (लखनऊ) को हराया। 11-4, 11-7, 11-1, 11-3 से, शिवम चौरसिया (एसएलएन) ने रितेश कुमार (आगरा) को 11-9, 11-2, 11-7 से, अर्नव पंवार (ग़ाज़ियाबाद) ने आशुतोष गुप्ता (केएनपी) को 11-9, 9-11, 11-9, 11-9 से, आदित्य सिंह (एलजी) ने मनीत भट्ट (जीबीएन0) को हराया। केशव खंडेलवाल (आगरा) ने रेयांश श्रृंगारिया (वीएनएस) को 11-7, 11-1, 11-3 से, मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) ने अवयुक्त बजाज (ग़ाज़ियाबाद) को 11-4, 11-5, 11-9 से, श्री सारस्वत (आगरा) ने क्षितिज भट्ट (ग़ाज़ियाबाद) को 11-6 से हराया। 11-4, 11-4, 15-13, 11-7.
जूनियर गर्ल्स (अंडर 17)
द्वितीय राउंड: याशिका तिवारी (ग़ाज़ियाबाद) ने जिया पेशवसानी (वीएनएस) को 11-2, 11-3, 11-2 से हराया, इशिता रावत (प्रयाग) ने अलंकृति अग्रवाल (बली) को 11-4, 11-6, 11-5 से हराया, सारा ढींगरा (जीबीएन) ने अमाया सिंह (लखनऊ) को 11-7, 11-6 से हराया। 11-1, श्रेया कुकरेती (जीबीएन) ने वान्या खंडेलवाल (आगरा) को 11-8, 11-3, 11-9 से, सोम्या सिंह (वीएनएस) ने इनाया फातिमा (आगरा) को 11-6, 11-4, 8-11, 11-5 से, अवनीत कौर (ग़ाज़ियाबाद) ने वर्तिका सिंह (लखनऊ) को हराया। 11-5, 11-8, 14-12 से, समृद्धि शर्मा (जीबीएन) ने समृद्धि धुरिया (प्रयाग) को 11-4, 11-6, 11-5 से, सुहानी अग्रवाल (आगरा) ने शालिनी देवी (प्रयाग) को 11-8, 11-7, 11-9 से, अक्षिता (ग़ाज़ियाबाद) ने 11-3, 11-6 से हराया। 11-3, अनोखी केशरी (वीएनएस) ने ज्योति भारती (अयोध्या) को 11-3, 11-6, 11-3 से, श्रेया अग्रवाल (आगरा) ने श्रेया (ग़ाज़ियाबाद) को 11-5, 11-5, 11-3 से हराया