/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/JQ2GpLJFvUfg89tStFXi.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। रेलवे यार्ड में मरम्मत का कार्य चलने की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे की हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 18 फरवरी को निरस्त करने के साथ ही सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन घंटा देरी से रवाना होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल प्रशासन यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए बालामऊ रेलवे स्टेशन के यार्ड में नॉन इंटरलॉक एवं रिमॉडलिंग कार्य कराएगा, जिसके लिए ब्लॉक लिया गया है। इज्जतनगर रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों को रि-शड्यूल किया गया है।
ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त
नाॅन इंटरलॉक और रिमॉडलिंग का कार्य चलने की वजह से ट्रेन नंबर 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 18 फरवरी तक पांच फेरों के लिए निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 15 से 20 फरवरी तक पांच फेरों के लिए निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों काे किया रिशड्यूल
मरम्मत कार्य के चलते ट्रेन नंबर 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस 18 फरवरी को सिंगरौली रेलवे स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 17 फरवरी तक शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।