Advertisment

साहब, अस्पताल के सरकारी रुम का किराया लेकर प्राइवेट तीमारदारों को देते हैं बड़े बाबू

मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने अचानक जिला अस्पताल पहुंचकर छापा मारा तो उसमें तमाम खामियां मिलीं। चौकीदार बोला-साहब, बड़े बाबू निर्देशपाल सरकारी रुम किराए पर उठाते हैं

author-image
Sudhakar Shukla
जिला अस्पताल अचानक पहुंच गए कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी

जिला अस्पताल अचानक पहुंच गए कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी

वाईबीएन संवाददाता, बरेली। 

कमिश्नर एस. भूपेंद्र चौधरी अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। उनके औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल के स्टाफ में हड़कंप मच गया। तेजतर्रार अंदाज़ में कमिश्नर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उनके अचानक पहुंचने से डॉक्टरों और कर्मचारियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कमिश्नर ने सबसे पहले सीएमएस कार्यालय का निरीक्षण किया, इसके बाद ओपीडी, इमरजेंसी, महिला वार्ड, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कक्ष का हाल देखा। उन्होंने मरीजों से उनका हालचाल पूछा और ओपीडी में रखी दवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए कुछ दवाएं स्वयं देखीं। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी और लापरवाही पाई गई। इस पर कमिश्नर ने मौके पर ही संबंधित स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई और अस्पताल की व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जर्जर भवनों की मरम्मत कराने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान एक चौकीदार ने शिकायत की कि अस्पताल के बड़े बाबू निर्देश पाल सरकारी कमरे निजी व्यक्तियों को रुपये लेकर आवंटित करते हैं और विरोध करने पर धमकाते हैं। इस गंभीर शिकायत पर कमिश्नर ने तत्काल जांच बैठाने और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने कहा  “मरीजों को किसी भी हालत में असुविधा नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी में लापरवाही या दबंगई करने वाले कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे।” निरीक्षण के दौरान एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। 

Advertisment
Advertisment