/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/NRG8t5SG8iUCEfEgvX51.jpeg)
00:00
/ 00:00
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बरेली शहर के किला थाना क्षेत्र की चावल मंडी में सोमवार को 06 बंदरों मृत मिलने से खलबली मच गई। मृत बंदरों में 02 बच्चे शामिल हैं। सभी बंदरों के शरीर नीले पड़ चुके थे और मुंह से खून निकल रहा था। आशंका है कि बंदरों की जहर देकर हत्या की गई होगी।
बंदरो के शव मिलने की सूचना मिलने पर किला पुलिस मौके पर जा पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद चार बंदरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट भेज दिया गया है। एक घायल बंदर को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बंदरों की मौत कैसे हुई इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।
किला चावल मंडी में बंदरों के मृत पाए जाने का पता लगा तो पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के संगठन 'पीपुल फॉर एनिमल्स' के धीरज पाठक समेत कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि बंदरों की जहर देकर हत्या की गई है। उन्होंने बंदरों को मारने वालों के खिलाफ मुकदमा करने की मांग की। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
चावल मंडी के व्यापारियों का कहना है कि बाजार में बंदर अक्सर घूमते रहते हैं, लेकिन ऐसी घटना पहली बार हुई है। सीओ सिटी द्वितीय अजय कुमार ने बताया कि किला मंडी में पहले दो बंदरो की मौत हुई थी। उन्हें व्यापारियों ने दफना दिया। इसके बाद चार और बंदर मृत पाए गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चारो बंदरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एक बंदर घायल हालत में मिला, जिसे आईवीआरआई में इलाज के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ठ हो पाएगी।