/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/LKw8ATeAFfb0AH2KI791.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
देवरनिया में सतरंग होटल में सोमवार रात को बिना अनुमति डांस पार्टी संचालित की जा रही थी। पुलिस ने नशे में अश्लील हरकतें करते चार युवक-दो युवतियों को हिरासत में ले लिया, दबिश के दौरान रेस्टोरेंट मालिक और मैनेजर भाग गए। रिपोर्ट दर्ज की गई है।
देवरनिया थाना प्रभारी दिनेश शर्मा को सूचना मिली कि सतरंग होटल में कुछ युवक-युवतियां नशे की हालत में अश्लील गानों पर डांस कर रहे हैं। थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख अवाक रह गई। डीजे पर तेज आवाज में अश्लील गाने बज रहे थे और कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में डांस कर रहे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो मौके पर भगदड़ मच गई।
दो युवतियों और चार युवकों को पकड़ा
पुलिस ने दो युवतियों और चार युवकों को पकड़ लिया। एक युवती इज्जतनगर तो दूसरी नवाबगंज की थी। दोनों ने बताया कि वह डांस पार्टी में काम करती हैं। बिना अनुमति डांस पार्टी का आयोजन और अश्लीलता फैलाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। होटल के मालिक व प्रबंधक को भी नामजद किया गया। आरोपियों को नोटिस तामील कराकर जमानत दे दी गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि रेस्टोरेंट के संचालन, लाइसेंस तथा अन्य जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है। होटल को सील करने के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us