Advertisment

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण पर जोर, जानिए कैसे

क्यारा मिनी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को समाजसेवी संस्था हुमना पीपल टू पीपल इंडिया (HPPI) और सहयोगी यस फाउंडेशन के माध्यम से कौशल एवं व्यवसाय जानकारी मेला आयोजित किया गया।

author-image
Shivang Saraswat
business information fair, young bharat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

क्यारा मिनी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को समाजसेवी संस्था हुमना पीपल टू पीपल इंडिया (HPPI) और सहयोगी एक संस्थान के माध्यम से कौशल एवं व्यवसाय जानकारी मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 250 महिलाओं ने भाग लिया और अपने व्यवसायिक कौशल को निखारने के लिए विभिन्न जानकारी प्राप्त की।

सतीश ने बताया कि यह संस्था शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और महिलाओं की आजीविका पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर सुरजीत ने मंच संचालन किया और बताया कि HPPI दिशा परियोजना के तहत 7 जिलों और 2 राज्यों में कार्य कर रही है। बरेली जिले में पिछले 10 महीनों में 1,818 महिलाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से कई महिलाओं ने अपना व्यवसाय शुरू किया है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा, व्यवसाय विकास पर जोर

Advertisment

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि IPS अंशिका वर्मा (SP साउथ) बबीता मिश्रा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने हुनर को पहचान कर व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक अनीता बिष्ट ने दिशा परियोजना के अंतर्गत बरेली में महिलाओं के व्यवसाय विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में उद्यमी महिलाओं ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए और अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान संजीव जी, प्रधानाचार्य क्यारा ने वोकेशनल स्किल ट्रेनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वीरेंद्र सक्सेना (ARP), स्वाति, तबस्सुम, शांति, विनय, शिवम और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment