Advertisment

तपिश से हल्की राहत की उम्मीद, तीन दिन बाद बादल मंडराने के आसार

सप्ताह भर बाद फिर पारा की तपिश से हल्की राहत मिलने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। दो दिन बाद पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ मंडराने की संभावना है।

author-image
Sudhakar Shukla
WhatsApp Im1337
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

सप्ताह भर बाद फिर पारा की तपिश से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ मंडराने की संभावना है। हवा अनुकूल रही तो शहर में पहाड़ी हवा के प्रवेश और बादल छाने से गर्मी से हल्की निजात मिलने का अनुमान है।

बृहस्पतिवार को सुबह से ही तेज धूप रही। करीब 8 बजे धूप में निकलने पर तपिश का अहसास होने लगा। जिन लोगों को जरूरी काम था, वे ही घर के बाहर निकले। दोपहर में आमतौर पर भीड़भाड़ वाली कई सड़कों पर वाहनों की तादाद कम रही। 

शाम को लोगों को राहत मिलने लगी

बाजारों में भी दोपहर एक से चार बजे तक कई दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, शाम को लोगों को राहत मिलने लगी। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव थमने, पूर्व दक्षिण दिशा से हवा चलने से शहर में पारा में तेजी से बढ़त हुई। हालांकि, दो दिन बाद फिर पश्चिमी विक्षोभ के संकेत बन रहे हैं। जिससे हल्की राहत का अनुमान है।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment