/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/cOGbc8Ezlc6bJE3NAWxk.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। नगरपालिका के ग्रामीण इलाकके अवादानपुर और आसपास के लोगों ने आज नगरपालिका चेयरमैन आबिद अली के ख़िलाफ मोर्चा खोल दिया। उनके खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया।
रामनगर रोड पर पुलिया न बनने से ग्रामीणों में आक्रोश
रामनगर रोड से अवादानपुर की ओर जाने वाली सरकारी सड़क के बीच में नाले पर पुलिया न बनवाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। यहां जनता ने आपसी सहयोग से काम चलाऊ पुलिया बना ली। उस पर बुलडोज़र चल गया। इससे ग्रामीणों में गुस्सा है। पुलिया से आने-जाने की स्थिति में राहगीरों को जबरन रोकने से ग्रामीण नगरपालिका चेयरमैन आबिद से नाराज हैं। उनकी दबंगई से ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। दर्जनों ग्रामीण गोलबंद होकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम ( उप जिलाधिकारी ) दफ्तर पर जा धमके। यहां ग्रामीणों ने आबिद अली चेयरमैन - मुर्दाबाद , मुर्दाबाद ' के नारे लगाए।
एसडीएम दफ्तर में गूंजे जनता के सवाल, पुलिया निर्माण की मांग तेज
नारेबाजी और शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों को एसडीएम दफ्तर में बुलाकर सबसे उनके नाम-पते पूछे गये। एसडीएम ने उनकी परेशानी के बारे में जाना। सबने एक सुर से नाले पर पुलिया वाली समस्या बताई और उसका हल न निकालने के लिए नगर पालिका चेयरमैन आबिद अली को दोषी ठहराया । उनके खिलाफ़ जनता को परेशान करने और जनहित की उपेक्षा करने, नागरिकों के साथ जाति-संप्रदाय का भेदभाव बरतने के आरोप लगाये। इन सब बातों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी को दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में- वीरपाल, सोनू, विशाल, रामचंदर मौर्या, पप्पू, कैलाश मौर्या, सौरभ, रघुराज सिंह समेत दूसरे तमाम लोग शामिल थे।