/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/J1XIbqrk5cjOtut2DOqH.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
अखिल भारतीय मराठी व्यापारी एसोसिएशन के नेतृत्व मे दिल्ली मे मराठी व्यापारीयो का महासम्मेलन हुआ। इसमें सोने चांदी का काम करने वाले ज्वेलर्स मराठी व्यापारी हॉलमार्क सेंटर के व्यापारी कंप्यूटराइज टेस्टिंग के व्यापारी मैन्युफैक्चरिंग के व्यापारी और सोना चांदी गलाने वालों ने हिस्सा लिया। उन्होंने केंद्र सरकार से व्यापारियों की समस्या की ओर ध्यान देने के लिए कहा। कलम 411 नया 317 मैं संशोधन करना व्यापारी हित में जरूरी है स्मॉल रिफाइनरी को लाइसेंस दिया जाए।
इस व्यापार को सूक्ष्म एवं लघु उद्योग का दर्जा मिलना चाहिए
बरेली के प्रतिष्ठित उद्योजक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पाटिल के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोलकाता के उपाध्यक्ष अजीत शिंदे जालंधर पंजाब के शंकर पवार के साथ अखिल भारतीय मराठी व्यापारी एसोसिएशन केदारनाथ ने सभी व्यापारियों को एकत्रित किया। केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि हमारी संस्था अखिल भारतीय मराठी व्यापारी एसोसिएशन पूरे देश में 6 लाख व्यापारियों का नेतृत्व करती है व्यापारियों की समस्या का मुद्दे पर चर्चा करके केंद्र सरकार से समस्या का समाधान निकालने के आवेदन दिया। जिसमें प्रमुखता से डिमांड कि इस व्यापार को सूक्ष्म एवं लघु उद्योग का दर्जा मिलना चाहिए। कलम 411 नया 317 मैं संशोधन करना व्यापारी हित में जरूरी है स्मॉल रिफाइनरी को लाइसेंस दिया जाए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र पंडित जी ने व्यापारियों की समस्या पर विचार करके केंद्र सरकार से उनकी समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया था। सम्मेलन में व्यापारियों ने दिल्ली में हजारों की संख्या में एकत्र होकर व्यापारी समाज के हित के लिए एकता की मिसाल दिखाकर व्यापारियों को न्याय देने का संकल्प लिया। इस सम्मेलन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर व्यापारियों के ऊपर होने वाले परेशानी के लिए अवगत कराया कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया ताई रहाटकर, नितिन वाघमोडे आयकर आयुक्त पुणे, सचिन मोटे आयकर उपायुक्त मुंबई केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले केंद्रीय मंत्री रक्षा ताई खडसे, महाराष्ट्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपीचंद पडलकर, दिनेश दुबे जीवाणिज्य उद्योग मंत्रालय के अध्यक्ष संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शंकर सेठ पवार, राजाराम देशमुख विश्वास, सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई श्री गणेश इनामदार किरण आदि मौजूद रहे।