/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/smsm-2025-07-17-08-43-41.jpg)
बारादारी थाने में स्मैक तस्करी के आरोपी
चर्चित तस्कर उस्मान का पूरा परिवार स्मैक तस्करी में कूद पड़ा है। उसके साले मुराद को थाना पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे एनडीपीएस कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। उस्मान के बेटे राजा बाबू व साढ़ू के बेटे मोनिस ने उसे स्मैक सप्लाई की थी। इनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक स्मैक तस्कर सराय मोहल्ला निवासी मुराद अहमद को मंगलवार रात रुकुमपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसने बताया कि वह मोहल्ला अंसारी निवासी मोनिस और फैजान से स्मैक खरीदकर महंगे दामों में बेचता था। पुलिस ने दोनों को वांछित किया है।
थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि मुराद पुलिस को भ्रमित करने के लिए ट्रक व कैंटर चलाने का काम करता है। उसके खिलाफ थाने में स्मैक तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं। वांछित स्मैक तस्कर मोनिस के खिलाफ तीन और फैजान के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। यहां बता दें कि फैजान उर्फ राजा बाबू कस्बे के चर्चित तस्कर उस्मान व रेहाना का बेटा है। वहीं मोनिस रेहाना की बहन का बेटा है।
शहर में टेंपो से सप्लाई करने जा रहे स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार
फतेहगंज पश्चिमी के तस्करों से स्मैक खरीदकर शहर में फुटकर में बेचने आए विशारतगंज के दो तस्करों को बारादरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया गया है।
बुधवार सुबह जगतपुर चौकी प्रभारी सनी चौधरी व रुहेलखंड चौकी के दरोगा मोहित कुमार गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उन्होंने डोहरा मोड़ से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एक युवक बाइक और दूसरा टेंपो से जा रहा था। दोनों के पास से पुलिस ने 53 ग्राम स्मैक, एक बाइक, एक टेंपो बरामद किया। दोनों ने अपने नाम विशारतगंज कस्बे के मोहल्ला गुलाबनगर निवासी आदिल और कासिम बताए।
कासिम ने पुलिस को बताया कि वह बरामद स्मैक फतेहगंज पश्चिमी के तस्कर उस्मान व उसके गुर्गों से अंडरब्रिज के नीचे से खरीदकर लाया है। स्मैक वह अपने गांव निवासी टेंपो चालक आदिल को देने आया था जो जोगी नवादा में किराये पर रहता है। इसके बदले उसे दस हजार रुपये कमीशन मिलता।