Advertisment

समाजसेवा : शहर के प्रसिद्ध वनखंडीनाथ मंदिर में 101 कन्याओं का कल होगा सामूहिक विवाह

बाबा बनखंडी नाथ मंदिर रामलीला समिति की तरफ से नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को जोगी नवादा के वनखंडी नाथ मंदिर में 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह भव्यता के साथ होगा

author-image
Sudhakar Shukla
कन्या सामूहिक विवाह की जानकारी देते हुए गिरधारी लाल साहू पप्पू

कन्या सामूिहक विवाह की जानकारी देते हुए गिरधारीलाल साहू पप्पू

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

 सामाजिक समरसता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर रामलीला समिति ने इस बार भी अनोखी पहल की है। रामलीला कमेटी की तरफ से जोगी नवादा स्थित वनखंडी नाथ मंदिर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा।  आयोजन की जानकारी रामलीला समिति के संयोजक गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

सुबह 8 बजे से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ

उन्होंने बताया कि समारोह की शुरुआत सुबह 8:00 बजे वनखंडी नाथ मंदिर परिसर से होगी, जहाँ 101 कन्याओं का विधिवत विवाह कराया जाएगा। विवाह कार्यक्रम पूर्णत: धार्मिक परंपराओं के अनुसार सम्पन्न होगा। उसके बाद वनखंडीनाथ मंदिर से पीलीभीत बाईपास रोड तक शोभायात्रा निकलेगी। कन्या विवाह समारोह में एक भव्य बारात यात्रा भी निकाली जाएगी, जो मंदिर से संगम अस्पताल होते हुए पीलीभीत बायपास रोड स्थित दिशा लॉन तक जाएगी। बारात में 101 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और सैकड़ों बाराती शामिल होंगे। यह जानकारी मेला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया घोड़े के साथ बारात निकाली जाएगीl इसमें बरेली से ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों से भी बाराती आएंगे। यूपी और उत्तराखंड के प्रख्यात समाजसेवी गिरधारीलाल साहू पप्पू  ने बताया कि इस तरह के कन्या विवाह के शुभ आयोजन में केवल बरेली ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग विवाह में शामिल होने आएंगे। आयोजन में स्थानीय समाजसेवियों, धार्मिक संगठनों, और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रहेगी। संयोजक ने बताया कि नव विवाहित जोड़ों को अपनी नई गृहस्थी शुरू करने के लिए उपहार स्वरूप सम्मान भी दिया जाएगा। यह सब गृहस्ती का सामान होगा, ताकि वह अपनी नई गृहस्थी शुरू कर सकें। विशेष बात यह है कि समिति की ओर से दहेज जैसी कुप्रथा का विरोध करते हुए, प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को घरेलू सामान के साथ-साथ राशन किट भी भेंट की जाएगी। यह सभी सामग्री सम्मानपूर्वक विदाई के समय दी जाएगी।

समाजसेवा की अनूठी मिसाल

श्री रामलीला समिति का यह आयोजन न केवल सामूहिक विवाह की एक मिसाल है, बल्कि दहेजमुक्त समाज और धार्मिक सौहार्द की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। प्रेस वार्ता में उपस्थित महंत केदारनाथ गिरी महाराज संयोजक गिरधारी लाल साहू अध्यक्ष संजीव शर्मा, संरक्षक धर्मेंद्र राठौर रिंकू सचिन राठौर संतोष साहू लक्ष्मी नारायण राठौर मुन्नालाल राठौर पंडित सुनील दत्त शर्मा मनोज राठौर देवेंद्र साहू चंद्रपाल राठौर पूनम राठौर पार्षद वैभव भारद्वाज विशाल श्रीवास्तव प्रेम शंकर राठौड़ अर्जुन सिंह सत्येंद्र राठौर विनोद गिरी मौजूद थे। 

Advertisment
Advertisment