/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/tsrELpBl9Tf4HpOlTdgo.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली में एम्स बनाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को फरीदपुर तहसील में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
बरेली में एक्स बनने पर आसपास जिलों को लोगों को भी मिलेगा लाभ
इस दौरान लोगों ने एम्स की आवश्यकता को लेकर हस्ताक्षर किए, और सरकार से जल्द से जल्द बरेली में एम्स बनाने की मांग की। आयोजकों का कहना है कि क्षेत्र की बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लखनऊ या दिल्ली जाना पड़ता है। यदि बरेली में एम्स स्थापित होता है, तो इससे न केवल स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि आसपास के जिलों की भी स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान ये रहे मौजूद
लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रधान ने बताया कि यह मुहिम लगातार तेज की जा रही है, और आने वाले दिनों में जिले के अन्य इलाकों में भी इसी तरह का हस्ताक्षर अभियान चलाए जाएंगे। अभियान में फरीदपुर विधानसभा अध्यक्ष बलराम यादव , फरीदपुर प्रभारी तारिक लिटिल रविंद्र यादव, आसिफ अली, अमित भाई, केपी यादव, रामदास मौर्य एडवोकेट, बृजेश यादव एडवोकेट, संजीव यादव एडवोकेट, विवेक शुक्ला एडवोकेट, केशव यादव एडवोकेट, शिवम यादव, राजवीर सागर, नगर अध्यक्ष नुशरत शेख, धीरेंद्र यादव, राहुल, वीरेश, विकास, प्रमोद आदि मौजूद रहे।