/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/sZuD8x9WHryG1yZ3jPb1.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली में चोरों ने सोमवार रात कैंट थाना क्षेत्र की बालाजी धाम कॉलोनी को अपना निशाना बनाया। जहां एक फौजी के मकान में घुसे चोर करीब 25 लाख रुपये का माल समेट ले गए। फौजी जम्मू-कश्मीर में तैनात है। उनकी पत्नी पारिवारिक कार्यक्रम में फरीदपुर गई थीं। पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी मंगलवार सुबह को हुई। फौजी की पत्नी ओर से थाना कैंट में तहरीर दी गई है।
परिवारिक कार्यक्रम में फरीदपुर गई थीं फौजी की पत्नी
कैंट इलाके की बालाजी धाम कॉलोनी निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह फौज में हैं, जो इन दिनों जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। घर पर उनकी पत्नी निधि सिंह रहती हैं। निधि सिंह के मुताबिक उनका पैतृक घर फरीदपुर में है। रविवार को वह पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फरीदपुर गई थीं। उनके घर में ताला लगा था। सोमवार रात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ दिया और अलमारी एवं बक्सों में रखे जेवर-नकदी समेत लाखों का माल ले गए।
पड़ोसी ने ताला टूटा देखा तो हुई घटना की जानकारी
मंगलवार सुबह पड़ोसी सेठपाल यादव ने उनके घर का ताला टूटा देखा तो दंग रह गए। उन्होंने फोन करके निधि सिंह को बताया कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचीं, तो घर की हालत देख सन्न रह गईं। अलमारी और बक्सा खुले पड़े थे, और सारा सामान गायब था। निधि के अनुसार चोर 50 हजार रुपये नकद, सोने का हार, 4 कंगन, 10 सोने की अंगूठियां, 2 सोने की चेन, 2 ओम पैंडल, टॉप्स, झाले, कुंडल, झुमकी, मांग टीका, 5 जेंटस अंगूठियां, आधा किलो की चांदी की कंघनी, 100 ग्राम के बच्चे के कंगन, आधा किलों 10 जोड़ी पायल ले गए।
सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों को तलाश रही पुलिस
फौजी के घर चोरी होने की घटना का पता चला तो कॉलोन वाले एकत्र हो गए। इसके बाद निधि सिंह ने कैंट थाने जाकर तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति फौज में हैं, जो इन दिनों जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।