/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/d85f9gqPcpKeeaEOLcC5.jpg)
तेज रफ्तार ने एक और जान ले ली। हाईस्पीड की वजह दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। अचानक टक्कर लगने से एक बाइक पर बैठी बुजुर्ग महिला उछलकर नीचे सड़क पर जा गिरी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। बरेली के एक निजी अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसका पता लगने पर परिवार में कोहराम मच गया।
दो बाइकों के टकराने पर गिरने से घायल हुई थीं मीता देवी
जनपद शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सकुनिया निवासी रामेश्वर दयाल के बेटे सुमित सिंह ने बताया कि वह 26 अप्रैल को अपनी मां 60 वर्षीय मीता देवी के साथ बाइक पर रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी रास्ते में चिनौटा के आगे पैना गुजरा गांव के पास उनकी गाड़ी में तेजी से आई बाइक ने टक्कर मार दी। अचानक टक्कर लगने की वजह से सुमित की बाइक पर बैठीं उनकी मां उछलकर सड़क पर जा गिरीं, और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बरेली के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल मीता देवी को उपचार के लिए एंबुलेंस में शाहजहांपुर के जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था। मगर हालत गंभीर देख परिवार वाले मीता देवी को बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार रात मीता देवी की मौत हो गई। इसकी सूचना पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया।