Advertisment

Bareilly News: कम अंतर से चुनाव हारी सीटों को मजबूत करने के लिए सपा ने नियुक्त किए प्रभारी

लोकसभा चुनाव में बहत कम अंतर से हारी सीटों को मजबूत करने के लिए सपा ने प्रभारी नियुक्त किए हैं, जो विधानसभा क्षेत्रों में जाकर संगठन को मजबूत कर रहे हैं। इसी के तहत रविवार को बरेली मीरगंज में संभल जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने समीक्षा बैठक की।

author-image
Sanjay Shrivastav
समीक्षा बैठक
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा की 108 कमजोर सीटों जिन पर पार्टी लोकसभा में बहुत कम अंतर से चुनाव हारी थी, उन पर फोकस करने को प्रभारी नियुक्त किए हैं।
इसी कड़ी में रविवार को 119 मीरगंज विधानसभा के प्रभारी के रूप में संभल जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान को संगठन को चुस्त दुरुस्त बनाने, विधानसभा चुनाव लड़ने वालों की नब्ज़ टटोलने को बरेली भेज़ा।

रविवार को प्रभारी फिरोज खान ने मीरगंज के बंधन पैलेस में समीक्षा बैठक की। उन्होंने जोन और सेक्टर प्रभारियों को बूथ पर संगठन को मजबूती के साथ गठन करने की हिदायत दी। साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को बूथ और सेक्टर तक पीडीए का शत प्रतिशत आयोजन करने की अपील की। उन्होंने कहा की हम सबका लक्ष्य 2027 में अखिलेश के नेतृत्व में पीडीए की सरकार बनाने का होना चाहिए।

हर मोर्चे पर फेल हुई भाजपा सरकार: फिरोज खान

फिरोज खान ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। देश में जहां एक तरफ़ नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा, वहीं सरकारी कर्मचारी भी परेशान हैं। सरकारी महकमों में नियुक्तियां नहीं हों रहीं हैं। जनता महंगाई से परेशान है, देश में विकास पर कोई सबाल न पूछे इसलिए उसे हिंद -मुस्लिम के मुद्दों पर उलझाया जा रहा है।

जो भाजपा का समर्थक नहीं, वो असली देशभक्त नहीं

उन्होंने कहा किसबसे बड़ी बात तो यह है देश के अंदर एक ऐसा माहौल तैयार किया गया है कि जो भाजपा समर्थक नहीं हैं, वह राष्ट्र भक्त नहीं हैं।  विधानसभा में जोन प्रभारियों के जरिये सेक्टर में आने वाले प्रत्येक बूथ पर मजबूत संगठन खड़ा करना है, ताकि बूथ पर भाजपा के षड्यंत्र को विफल किया जा सके।

प्रदेश में सरकार बनाने को संगठन मजबूत करें

Advertisment

जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाना है। इसलिए सभी सेक्टर, जोन और बूथ प्रभारियों को संगठन की मजबूती के लिए जुट जाना चाहिए। बूथ स्तर पर पीडीए पंचायतों का आयोजन करें। पीडीए संदेश को घर-घर पहुंचाना होगा।

चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं ने पेश किए अपने-अपने दावे

इस अवसर पर फिरोज खान ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से मुलाक़ात की, जिनमें जिला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल, हाजी गुड्डू, शराफ़त यार खां, साधना लोधी एडवोकेट,सुरेश गंगवार, राम बहादुर लोधी, भद्रसेन गंगवार ने मीरगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की और अपने-अपने दावे पेश किए।

बैठक में ये पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद

बैठक में सपा जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, गौरव सक्सेना, महिला सभा जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष श्यामवीर यादव, युवजन सभा अध्यक्ष मोहित भारद्वाज, संजीव कश्यप, शिवम कश्यप आदि मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment