/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/B0TAekkyiE8QLkgoJ1qA.jpg)
बरेली जंक्शन पर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से गुंडा टैक्स वसूला जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर एसपी सिटी मानुष पारीक ऑटो में सवारी बनकर बरेली जंक्शन पहुंचे। खास बात यह है कि दबंगों ने एसपी सिटी के सामने ही ऑटो चालक से वसूली करना चाहा। एसपी सिटी के इशारे पर पुलिस ने दो लोगों को मौके पर दबोच लिया, जबकि पांच आरोपी मौके से भाग गए। सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
जंक्शन पर नंबर लगाने के नाम पर चालकों से वसूला जाता था गुंडा टैक्स
बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन के सामने ऑटो चालकों से नंबर लगाने के नाम पर रंगदारी वसूलने और रुपये न देने पर मारपीट करने की शिकायतें एसएसपी अनुराग आर्य के गोपनीय नंबर पर पहुंच रही थीं। सोमवार देर रात गुंडा टैक्स वसूलने वालों ने एक ऑटो चालक को सरेआम पीटा। चालक का कसूर केवल इतना था कि उसने गुंडा टैक्स देने से मना कर दिया था।
दबंगों ने एसपी सिटी के सामने रुपये वसूलने की कोशश की
एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी मानुष पारीक मंगलवार रात ऑटो में सवारी बनकर बरेली जंक्शन पहुंचे। वहां उनके सामने दबंगों ने ऑटो चालक से रुपये मांगने शुरू कर दिए। ऑटो चालक ने इसका विरोध किया तो दबंग उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। एसपी सिटी के इशारे पर वहां कुछ दूरी पर खड़े सिपाहियों ने दौड़कर दो आरोपियों को मौके पर दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों में एक सिविल लाइन और दूसरा बदायूं निवासी
पकड़े गए आरोपियों में एक सिविल लाइंस और दूसरा बदायूं का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस को देखते ही पांच आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों आरोपियों को कोतवाली ले गई। जहां उनके खिलाफ रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से नंबर पहले लगाने के नाम पर रुपये लेते थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us