Advertisment

एसपी सिटी ने जवानों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, परेड की सलामी ली

बरेली नगर के पुलिस अधीक्षक मानुष पारिक मंगलवार को अचानक पुलिस लाइन परेड ग्राउंड जा पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले परेड की सलामी ली और पुलिस के जवानों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

author-image
Sanjay Shrivastav
soldiers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली नगर के पुलिस अधीक्षक मानुष पारिक मंगलवार को अचानक पुलिस लाइन परेड ग्राउंड जा पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले परेड की सलामी ली और पुलिस के जवानों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इसके बाद उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। 

पुलिस कर्मियों को सतर्कता और पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सतर्कता, पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें।

पुलिस कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं

परेड के उपरांत पुलिस लाइन की शाखाओं का उनके गहन निरीक्षण। साथ ही पुलिस कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।भोजन, बैरक, शौचालय, अस्त्र-शस्त्र व परिवहन व्यवस्था का अवलोकन किया गया। साथ ही आरटीसी, पुलिस कैन्टीन, क्वार्टर और साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा कर सुधारात्मक निर्देश जारी, बेहतर कार्यप्रणाली पर जोर देने को कहा गया।

निरीक्षण के दौरान सीओ समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

एसपी सिटी के इस निरीक्षण को पुलिस लाइन की आंतरिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इससे बल की कार्यक्षमता, अनुशासन और सुविधा व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार होगा। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment