/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/spa-2025-07-27-07-52-27.jpg)
सपा नेता भाई समर्थ मिश्रा व अविनाश मिश्रा नए फजीते में फंस गए हैं। इस बार पार्टी जिलाध्यक्ष व सरकारी गनर की मौजूदगी में उन पर सपा कार्यालय के बाहर व्यापारी को पीटने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में है। व्यापारी का कहना है कि इतने घबराए हुए हैं जो कोतवाली जाने में डर लग रहा है।
मिशन कंपाउंड स्थित सपा कार्यालय के बाहर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक व्यक्ति को कुछ लोग पीटते दिखाई दे रहे हैं। सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप व पुलिस की वर्दी में उनका सरकारी गनर भी खड़ा दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज का यह वीडियो वायरल होने के बाद जब जानकारी की गई तो पता लगा कि आरोपी सपा नेता हैं और जिस शख्स की पिटाई हो रही है वह सपा कार्यालय के पड़ोस में रहने वाले श्याम कृष्ण गुप्ता हैं जो बटलर प्लाजा में कंप्यूटर शॉप संचालित करते हैं।
श्याम कृष्ण गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को सपा के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव व सपा छात्रसभा के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने अपने साथियों संग उनकी पिटाई की। उनकी स्कूटी सपा कार्यालय के बाहर पेड़ के नीचे खड़ी थी। सपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष की कार निकालने के लिए उन्हें स्कूटी हटाने को कहा और गालीगलौज करने लगे। उन्होंने जवाब दिया कि आप लोग अपनी कारें हमारे दरवाजे पर लगा देते हो, इतना गुस्सा न दिखाओ हम स्कूटी हटा रहे हैं। तब सपा नेताओं ने उन्हें पीटकर नाली में गिरा दिया। इस दौरान समर्थ मिश्रा, जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप व उनके गनर मूकदर्शक बने रहे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद जिलाध्यक्ष ने ही कॉल कर पुलिस बुला ली। कोतवाल व पुलिसकर्मी उन्हीं को डांट डपटकर चले गए। मैं डर के साए में हूं, परिवार की सुरक्षा भी खतरे में है। पहले भी सपा नेता कई बार उनसे गालीगलौज कर चुके हैं।
लगातार मुकदमों से चर्चा में मिश्रा बंधु
कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा का टिकट मांग रहे समर्थ मिश्रा पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में सपा कैंट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रोहित राजपूत ने उनके खिलाफ अपने लोगों से पिटवाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट बारादरी थाने में दर्ज कराई है। इसके बाद जब रोहित पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ असंसदीय भाषा बोलने का केस दर्ज हुआ तो रोहित ने वीडियो को एडिट किया हुआ और वादी को समर्थ मिश्रा का साथी बताया। अब फिर दोनों भाई वीडियो वायरल होने से फंस गए हैं।
-
अविनाश बोले- भाई ने तो बचाया था विवाद
अविनाश मिश्रा ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष की कार फंसने पर विवाद शुरू हुआ था। श्याम गुप्ता ने जिलाध्यक्ष से गालीगलौज की जिसका वीडियो किसी ने वायरल नहीं किया। शोर सुनकर वह और उनके भाई समर्थ वहां पहुंचे। वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने तो गुप्ता का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की लेकिन उनके भाई ने तो कोई मारपीट नहीं की। बल्कि दो दिन पुराने इस मामले को उनके भाई ने गुप्ता के हाथ जोड़कर खत्म करा दिया। अब किसी शातिर ने योजना के तहत अधूरा वीडियो वायरल किया है।
- घटना के बाद किसी ने कोई तहरीर नहीं की, न ही मौखिक शिकायत की गई है। केवल एक वीडियो वायरल हो रहा है। अगर व्यापारी को किसी से डर है तो वह शिकायत करें, प्राथमिकता से रिपोर्ट और गिरफ्तारी की जाएगी। - आशुतोष शिवम, सीओ प्रथम