Advertisment

Bareilly News: एक अप्रैल से चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

बरेली में 01 अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इसको लेकर डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में हुई।

author-image
Sanjay Shrivastav
Campaign
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली में 01 अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में हुई। डीएम ने कहा कि अभियान में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भदपुरा ब्लॉक के गांव दलेलनगर में विशेष ध्यान रखने के निर्देश

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पिछली बार संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अच्छी एक्टिविटी हुई थी। इस बार ऐसा ही होना चाहिए। हाई रिस्क क्षेत्रों की सूची सहयोगी विभागों से शेयर करके कार्य कराया जाए। विकासखंड भदपुरा के ग्राम दलेलनगर में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

Advertisment

अभियान के प्रचार के लिए रैली निकाल जाएगी

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक कर अभियान हेतु प्रचार-प्रसार वाहन चलाने, रैली का आयोजन करने के निर्देश दिए। रैली में सफाई कर्मी, फोगिंग कर्मी, आशा वर्कर अलग-अलग ड्रेस शामिल रहेंगे। शहर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए गए।

पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों का डाटा होगा तैयार

Advertisment

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि संचारी रोग का प्रचार-प्रसार किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। पिछले पांच वर्षों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान में क्या कार्य हुए हैं, उसकी बुकलेट तैयार की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment