/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/wF8FdTaSBRxQ69inRgkm.jpg)
नगर निगम में अब कूड़ा निस्तारण के लिए नए सिरे से कार्य योजना बनाई जाएगी। शहर की बढ़ती हुई आबादी को ध्यान में रखते हुए कूड़ा प्रबंधन को बेहतर और स्थाई बनाने के लिए नगर निगम एक बार फिर से मंथन कर रहा है। अब तक कूड़ा निस्तारण का दायित्व टाटा कंसल्टेंट के पास है। यह एजेंसी ठीक तरह से कूड़ा निस्तारण नहीं कर पा रही है। नगर आयुक्त संजीव मौर्य का कहना है की कूड़ा निस्तारण की नए सिरे से जो रूपरेखा बनाई जा रही है। उसमें 87 करोड रुपए खर्च होंगे। इसके तहत 75 करोड रुपए केंद्र सरकार देगी। बाकी शेष राशि नगर निगम को खर्च करनी पड़ेगी।
बरेली विकास प्राधिकरण में मानचित्र स्वीकृत होने के नए नियम...
100 वर्ग मीटर तक के आवासीय और 30 वर्ग मीटर के व्यावसायिक भूखंड पर अब भवन मालिक को सिर्फ ₹1 का पंजीकरण शुल्क अदा करना होगा। भवन मालिक इस वर्ग मीटर तक की जमीन पर अपना मकान मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही निर्माण कर सकेंगे। हालांकि शहर वासियों को यह सुविधा उन कॉलोनीयों पर ही मिलेगी, जिनके लेआउट प्राधिकरण से स्वीकृत है। यह जानकारी बरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से व्यापारियों, आर्किटेक्ट्स, इंजिनियर्स, बिल्डर, और सामाजिक संगठनों को दी गई है।
धर्म कर्म:
माधवबाड़ी स्थित श्री रामायण मंदिर में तुलसी जयंती समारोह के तहत आज रात 8:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
अन्य कार्यक्रम:
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से बिजली कटौती, हाई और लो वोल्टेज और बार-बार की ट्रिपिंग समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता को आज 11:00 बजे ज्ञापन दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश जूनियर बालक वर्ग बास्केट बाल प्रतियोगिता का मंडल स्तरीय ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज दोपहर बाद 3:00 बजे से होगा।
रोटरी क्लब का बरेली का 74वां इंस्टॉलेशन समारोह कंपनी बाग स्थित अर्बन हाट में आज रात 8:00 बजे से होगा।