/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/wF8FdTaSBRxQ69inRgkm.jpg)
इस सप्ताह प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती है। प्रशासन और पुलिस एक साथ मिलकर इन चुनौतियों से निपटने की तैयारी में लगे हैं। पहली चुनौती है कि कावड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जेंट के इंतजाम करना और दूसरी तरफ आरो आरओ और एआरओ की भर्ती परीक्षा की तैयारी रखना।
सावन की कावड़ यात्रा प्रशासन के लिए हमेशा से ही एक चुनौती भरा इंतजाम रहा है अब तक सावन के दो सोमवार निकल चुके हैं और इतने ही सोमवार अभी तक बाकी है तीसरा सोमवार 28 जुलाई को है। मगर, उससे पहले एक बड़ी परीक्षा कराने की प्रक्रिया से भी प्रशासनिक अवसरों को गुजरना होगा।
सोमवार को बड़ी संख्या में कांवरिया बदायूं के कछला घाट और हरिद्वार में हरि की पौढ़ी से गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। इसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तमाम भारी वाहनों को शहर में आने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इनका रूट डायवर्जन किया गया है। बरेली बदायूं बरेली रामपुर मुरादाबाद बरेली पीलीभीत बरेली शाहजहांपुर और बरेली आंवला के रोडो पर गुजरते समय प्रत्येक यात्री को सावधान रहना होगा। यहां कभी भी आपको जाम मिल सकता है। वही आरो और ए आर ओ भर्ती परीक्षा संडे यानी रविवार को सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी परीक्षा के समय बस और ट्रेनों पर यात्रियों का अतिरिक्त दबाव रहेगा इसके चलते नेशनल और स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों को दूसरी तरफ से डायवर्ट किया गया है। यह रूट डायवर्सन सोमवार आधी रात तक लागू रहेगा।
अन्य कार्यक्रम:
कारगिल विजय पर 3:00 बजे बेड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन
विश्व हिंदू परिषद की ओर से धोपेश्वर नाथ मंदिर की साफ सफाई सुबह 7:00 बजे से चल रही है।
माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में बरेली इंटर स्कूल में चेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से होगी।
राष्ट्रवादी पसमदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से ईसाइयों की पुलिया पर कांवड़ियों का स्वागत आज शाम 4:00 बजे किया जाएगा।
जेसीआई झुमका सिटी बरेली की तरफ से ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित एक होटल में तेज उत्सव आज शाम 5:30 बजे से होगा।
सिविल लाइंस स्थित अनाथालय आश्रम में सनातन संस्कृति प्रशिक्षण सिविल सुबह 8:00 बजे से लगेगा।