Advertisment

शहर में आज खास : स्कूलों के मर्ज करने के विरोध में आज रैली निकालेंगे शिक्षक

यूपी सरकार ने बरेली में 617 परिषदीय विद्यालयों का समीपवर्ती स्कूलों में विलय करने का निर्णय लिया है। यह वह स्कूल हैं , जिनमें विद्यार्थियों की संख्या 50 से कम है।

author-image
Sudhakar Shukla
bareilly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

यूपी सरकार ने बरेली में 617 परिषदीय विद्यालयों का समीपवर्ती स्कूलों में विलय करने का निर्णय लिया है। यह वह स्कूल हैं , जिनमें विद्यार्थियों की संख्या 50 से कम है। अब तक 134 स्कूलों का समीपवर्ती स्कूलों में विलय किया जा चुका है। कई जगह पर यह काम धीमी गति से चल रहा है। आंवला में पांच में से चार स्कूलों का विलय हो चुका है। फतेहगंज पश्चिमी में से 21 में एक भी विद्यालय का बिल है नहीं हो पाया है। इसी बीच शिक्षक संगठनों ने घोषणा की है कि विद्यालयों का विलय करना शिक्षा के अधिकार पर हमला है। इसे हर हाल में रोका जाना चाहिए। इसके तहत आज विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षा बचाओ मोर्चा के तहत रैली निकालेंगे। 8 जुलाई को इस मामले पर डीएम को ज्ञापन भी दिया जाएगा। 

इतने विद्यालयों का हो चुका है विलय 


आलमपुर जाफराबाद में 26 में से पांच, बहेड़ी में 91 में से 9, शहरी क्षेत्र में 37 में से 25, भदपुरा में 55 में से 7, भोजीपुरा में 18 में से तीन, भूता में 34 में से सात, फरीदपुर में 19 में से छह,  क्यारा ब्लॉक में सात में से दो, मीरगंज में 23 में से पांच, मझगवा में 15 में से दो, नवाबगंज में 90 में से 12, रामनगर में 18 में 6, दमखोदा में 72 में से 15, शेरगढ़ में 39 में से 11,  बिथरी चैनपुर में 40 में से 10 स्कूलों का विलय किया जा चुका है। 

Advertisment

गढ़ैया इमामबाड़ा में गुलाम हैदर आदि और इंग्लिश गंज में मोहम्मद मंजिल दीवानखाना से मेहंदी का जुलूस आज रात 9:00 बजे से निकलेगा।


कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिलाधिकारी को आज राजपाल के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा और दोपहर 1:00 बजे पार्टी का धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा।

Advertisment
Advertisment