Advertisment

शहर में आज खास: नाथ मंदिरों में रहेगी कांवड़ियों की भीड़... सड़क पर जाम... संभलकर निकले

आज सावन का तीसरा सोमवार है। शहर के नाथ मंदिरों में आज कांवड़ियों और शिव भक्तों की भीड़ रहेगी। चारों तरफ बम बम भोले... और जय जय शिव शंकर... कांटा लगे ना कंकर सुनाई देगा।

author-image
Sudhakar Shukla
bareilly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

आज सावन का तीसरा सोमवार है। शहर के नाथ मंदिरों में आज कांवड़ियों और शिव भक्तों की भीड़ रहेगी। चारों तरफ बम बम भोले... और जय जय शिव शंकर... कांटा लगे ना कंकर सुनाई देगा। अगर आप शहर में किसी काम से जाना चाहते हैं तो जाम की स्थिति का पता लगाने के बाद ही घर से निकलें। अमृता की स्थिति में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 
शहर के अंदर प्रेमनगर धर्मकांटा रोड पर स्थित बाबा त्रिवटीनाथ,किला रोड पर बाबा अलखनाथ, सिटी स्टेशन रोड से मढ़ीनाथ, पीलीभीत बाईपास रोड पर स्थित बाबा पशुपतिनाथ, कैंट के धोपेश्वरनाथ समेत सभी नाथ मंदिरों पर भोले बाबा के भक्त सोमवार को सुबह तीन बजे से ही पूजा अर्चना करेंगे। इन नाथ मंदिरों पर भक्तों की भीड़ सुबह से शाम तक रहेगी। भक्तों को आसानी से पूजा अर्चना करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी पर्याप्त संख्या में लगाई गई है। 

सुबह 9 से 11 बजे तक भोले बाबा के भक्तों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा 

सावन के तीसरे सोमवार को कावंड़ियों और भोले बाबा के भक्तों पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य की तरफ से पुलिस प्रशासन ने इसके पूरे इंतजाम किए हैं। सभी नाथ मंदिरों में भोले बाबा के भक्तों के ऊपर हेलीकॉप्टर मंडराएंगे और उन पर पुष्प वर्षा करेंगे।

Advertisment

कथा : श्री रामायण मंदिर में शिव महापुराण की कथा शाम 6 बजे से।

रुद्राभिषेक : नाथ मंदिर जलाभिषेक समिति की ओर से रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन वनखंडीनाथ मंदिर में सुबह 7 बजे से-

Advertisment

महाआरती : मनकामेश्वर नाथ मंदिर की ओर से महाआरती बाबा श्री मनकामेश्वर नाथ मंदिर में शाम 7 बजे से।

ट्रायल : प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से।

Advertisment

पुष्पवर्षा : जिला प्रशासन की ओर से सात नाथ मंदिरों पर हेलीकॉप्टर की ओर से पुष्पवर्षा सुबह 9 बजे से।

सेवा : भगवा हिंदू सेना बरेली की ओर से कांवड़ सेवा अन्नपूर्णा रसोई, लल्ला मार्केट सुबह 11 बजे से।

-

सराफा भाव-

सोना - 98,600 रुपये प्रति दस ग्राम

चांदी - 1,14200 रुपये प्रति किलो

Advertisment
Advertisment